असम मंत्रिमंडल ने पुलिस आयोग गठित करने का फैसला किया

By भाषा | Updated: July 28, 2021 23:14 IST2021-07-28T23:14:42+5:302021-07-28T23:14:42+5:30

Assam cabinet decides to set up police commission | असम मंत्रिमंडल ने पुलिस आयोग गठित करने का फैसला किया

असम मंत्रिमंडल ने पुलिस आयोग गठित करने का फैसला किया

गुवाहाटी, 28 जुलाई असम मंत्रिमंडल ने बुधवार को पुलिस आयोग गठित करने का फैसला किया जो पुलिस प्रणाली में सुधार, उनकी गतिविधियों और तैनाती संबंधी विषयों पर अनुशंसा करेगा।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में फैसला किया गया कि आयोग की अध्यक्षता संयुक्त रूप से तीन महीने तक आईएएस अधिकारी हिमांग्शु शेखर दास और पूर्व पुलिस महानिदेशक पीवी सुमंत करेंगे और मुख्य सचिव से समन्वय करेंगे।

सरकार के प्रवक्ता और जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को बताया कि सरकार ने इससे पहले एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया था, जिसके तहत एक सितंबर से असम पुलिस में 15 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

सरकार ने असम पुलिस की पांच नयी बटालियन स्थापित करने का भी फैसला किया है जिनमें 6270 युवाओं की भर्ती की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam cabinet decides to set up police commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे