असम: वित्त मंत्री के पेश करने से पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ बजट

By भाषा | Published: March 6, 2020 10:43 PM2020-03-06T22:43:38+5:302020-03-06T22:43:38+5:30

राज्य विधानसभा में दोपहर दो बजे बजट पेश होना था, लेकिन वित्त मंत्री के भाषण की एक प्रति पहले ही करीब सुबह साढ़े नौ बजे वित्त विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर दिखाई देने लगी। इसके बाद बजट भाषण व्हाट्सऐप के जरिये विभिन्न मीडिया ग्रुप में भेजा जाने लगा।

Assam budget: It was published on official website before FM presented budget in House | असम: वित्त मंत्री के पेश करने से पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ बजट

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsअसम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्व सरमा के शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करने से पहले ही उनका भाषण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड हो गया, हालांकि बाद में इसे वहां से हटा दिया गया।इसके चलते सरमा जब बजट भाषण पढ़ रहे थे, उस समय विपक्ष ने विधानसभा में हंगामा किया। विपक्ष ने विशेषाधिकार के हनन का आरोप लगाया, जिसे विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी ने ठुकरा दिया।

असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्व सरमा के शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करने से पहले ही उनका भाषण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड हो गया, हालांकि बाद में इसे वहां से हटा दिया गया।

इसके चलते सरमा जब बजट भाषण पढ़ रहे थे, उस समय विपक्ष ने विधानसभा में हंगामा किया। विपक्ष ने विशेषाधिकार के हनन का आरोप लगाया, जिसे विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी ने ठुकरा दिया।

राज्य विधानसभा में दोपहर दो बजे बजट पेश होना था, लेकिन वित्त मंत्री के भाषण की एक प्रति पहले ही करीब सुबह साढ़े नौ बजे वित्त विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर दिखाई देने लगी। इसके बाद बजट भाषण व्हाट्सऐप के जरिये विभिन्न मीडिया ग्रुप में भेजा जाने लगा।

सरमा के भाषण को वेबसाइट से सुबह करीब साढ़े दस बजे हटाया गया। उन्होंने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 1,249.50 करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश किया।

Web Title: Assam budget: It was published on official website before FM presented budget in House

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे