लाइव न्यूज़ :

असम विधानसभा चुनाव : पहले चरण में 267 उम्मीदवार मैदान में, दूसरे चरण के लिए 408 नामांकन

By भाषा | Updated: March 13, 2021 22:40 IST

Open in App

गुवाहाटी, 13 मार्च असम के चुनाव आयोग ने शनिवार को बताया कि विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए 47 सीटों पर 267 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि दूसरे चरण के 39 सीटों के लिए 408 लोगों ने नामांकन भरा है।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी राहुल दास ने बताया कि पहले चरण में 295 लोगों ने नामांकन भरा था, जिनमें से 10 का पर्चा खारिज हो गया जबकि 18 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया।

पहले चरण में चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रमुख नेताओं में.... मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल (माजुली), विधानसभा अध्यक्ष हितेन्द्र नाथ गोस्वामी (जोरहाट), मंत्री रंजीत दत्त (बहाली), नब कुमार डोले (जोनाई) और संजय किशन (तिनसुकिया) हैं।

राजग गठबंधन के घटक दल एजीपी (असम गण परिषद) के मंत्री अतुल बोरा (बोकाहाट) और केशव महंता (कालियाबोर) भी 27 मार्च को पहले चरण में अपना राजनीतिक भाग्य आजमाएंगे।

कांग्रेस से पहले चरण में प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा (गोहपुर), कांग्रेस विधायक दल के नेता देवव्रत सैकिया (नाजिरा), एआईसीसी सचिव भूपेन बोहरा (बिहपुरिया) और पूर्व मंत्री भारत नारा (नाओबोइचा), प्रणति फूकन (नाहरकटिया) और रकीबुल हुसैन (समगुड़ी) चुनाव लड़ रहे हैं।

पहले चरण में ही असम जातीय परिषद के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई (दुलियाजान और नाहरकटिया) और जेल में बंद सीएए कार्यकर्ता व रायजोर दल के प्रमुख अखिल गोगोई (शिवसागर) के राजनीतिक भाग्य का भी फैसला होना है।

दास द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, दूसरे चरण के लिए अभी तक 408 लोगों ने नामांकन भरा है।

सत्तारूढ़ भाजपा से मंत्रियों परीमल सुकलावैद्य (ढोलाई), भावेश करलिता (रांगिया), पिजुष हजारिका (जागीरोड) और विधानसभा उपाध्यक्ष अमिनुल हक ने लस्कर (सोनाई) से पर्चा भरा है।

दूसरे चरण में भाजपा के अन्य महत्वपूर्ण उम्मीदवार हैं... दिगंत कालिता (कमलापुर), रमाकांत देवरी (मोरीगांव), जीतु गोस्वामी (ब्रह्मपुर), मिहिर कांती शोम (उधारबोंड), गौतम रॉय (काटीगोड़ा), नंदिता गारसोला (हाफलांग) और जयंत मल्ला बरुआ (नलबाड़ी)।

एजीपी के अजीज अहमद खान (करीमजंग दक्षिण) ने पर्चा भरा है।

भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी छोड़ने वाले विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप कुमार पॉल सिलचर से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

दूसरे चरण में 39 सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि शुक्रवार है। नामांकन पत्रों की छंटनी 15 मार्च को होनी है और नाम 17 मार्च को वापस लिए जा सकेंगे। मतदान एक अप्रैल को होना है।

असम के 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव हो रहा है। तीसरे चरण में सीटों के लिए छह अप्रैल को मतदान होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतजम्मू कश्मीर सरकार की आधिकारिक छुट्टियों की सूची ने खोला पिटारा बवाल का

भारतJammu Kashmir: कश्मीर में शुरू हुआ चिल्ले कलां, 40 दिन रहेगा भयंकर सर्दी का दौर

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: आज के ईंधन के दाम: दिल्ली, मुंबई से लेकर पटना तक; जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

बॉलीवुड चुस्कीनोरा फतेही की कार हुई हादसे का शिकार, एक्सीडेंट को याद करके सहमी एक्ट्रेस

विश्वBangladesh: हिंदू युवक की हत्या मामले में बांग्लादेशी सरकार का एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतकांस्टेबल भर्ती में पूर्व अग्निवीरों का कोटा 10 से बढ़ाकर 50 फीसदी, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ परीक्षा में की घोषणा, आयु सीमा में 5 साल तक की छूट

भारतBihar: जिस डॉक्टर का नकाब नीतीश कुमार ने हटाया था, उसने शनिवार को नहीं ज्वॉइन की ड्यूटी

भारतअरुणाचल प्रदेश जिला परिषद-पंचायत चुनावः अब तक घोषित 49 जिला परिषद में से 30 पर बीजेपी का कब्जा, ईटानगर नगर निगम में 14 सीट

भारतमहाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटिल की पत्नी शालिनीताई पाटिल का निधन, 94 साल में अलविदा, कांग्रेस सरकारों में मंत्री

भारतभारत जल्द ही मेट्रो नेटवर्क की लंबाई के मामले में अमेरिका को छोड़ देगा पीछे, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का दावा