असम विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस और रायजर दल के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा

By भाषा | Published: August 9, 2021 01:08 AM2021-08-09T01:08:50+5:302021-08-09T01:08:50+5:30

Assam assembly by-election: Discussion on alliance between Congress and Raijar Dal | असम विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस और रायजर दल के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा

असम विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस और रायजर दल के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा

गुवाहाटी, आठ अगस्त असम में दो विपक्षी दलों कांग्रेस और अखिल गोगोई के नेतृत्व वाले रायजर दल ने गठबंधन करने और आगामी विधानसभा उपचुनाव साथ लड़ने पर चर्चा के लिए रविवार को एक बैठक की।

दोनों दलों ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार की कथित जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी और जाकिर हुसैन सिकदर गोगोई और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के लिए गुवाहाटी में रायजर दल के मुख्यालय गए।

इस बैठक के समाप्त होने के बाद गोस्वामी ने पीटीआई-भाषा से कहा, " हमने भाजपा की सभी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक मंच से एक साथ लड़ने का फैसला किया है। हम हर सामाजिक समस्या पर मिलकर काम करेंगे।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कम से कम 2024 के लोकसभा चुनाव और 2026 के असम विधानसभा चुनाव तक रायजर दल के साथ संबंध रखना चाहती है।

कांग्रेस नेता ने कहा, "हमने आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए गठबंधन बनाने के बारे में भी बात की। यह सिर्फ एक प्रारंभिक बैठक है तथा कई अन्य दौर की बैठकें भी होंगी। गठबंधन के बारे में अंतिम निर्णय राज्य और केंद्र में पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा ही लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam assembly by-election: Discussion on alliance between Congress and Raijar Dal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे