असम: 24 घंटे के अंदर दो रेप आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ में मौत, देर रात अपराध स्थल पर हुई मुठभेड़

By विशाल कुमार | Updated: March 16, 2022 15:06 IST2022-03-16T15:04:31+5:302022-03-16T15:06:50+5:30

गुवाहाटी हाईकोर्ट वर्तमान में पिछले साल दिसंबर में अधिवक्ता आरिफ जवादर द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मई 2021 से राज्य में 'फर्जी मुठभेड़' की 80 घटनाएं हुईं, जिसके परिणामस्वरूप 28 मौतें हुईं और 48 घायल हो गए।

assam-another-within 24 hours two rape accused died in a police encounter | असम: 24 घंटे के अंदर दो रेप आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ में मौत, देर रात अपराध स्थल पर हुई मुठभेड़

असम: 24 घंटे के अंदर दो रेप आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ में मौत, देर रात अपराध स्थल पर हुई मुठभेड़

Highlightsपिछले 24 घंटों में राज्य में रेप के आरोपी की यह दूसरी मौत है।मंगलवार की रात 16 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी बीकी अली की मौत हो गई थी।सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि 10 मई, 2021 से 28 जनवरी, 2022 के बीच मुठभेड़ों में 28 लोग मारे गए।

गुवाहाटी:असम के उदलगिरी में पुलिस ने एक सात वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी 38 वर्षीय राजेश मुंडा को गुवाहाटी में हिरासत से कथित तौर पर भागने की कोशिश के दौरान मार गिराया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में रेप के आरोपी की यह दूसरी मौत है। गुवाहाटी पुलिस की फायरिंग में मंगलवार की रात 16 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी बीकी अली की मौत हो गई थी।

उदलगुरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्युत दास बोरो ने कहा कि हमने 10 मार्च को सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया था। हमारी जांच के आधार पर आरोपी राजेश मुंडा को मंगलवार को बैहाटा चरियाली की एक फैक्ट्री से पकड़ा गया।

उन्होंने आगे कहा कि आरोपी बुधवार तड़के करीब 2.30 बजे घटना स्थल पर ले जाते समय हिरासत से फरार हो गया। पुलिस टीम ने उसे भागने से रोकने के प्रयास में कुछ गोलियां चलाईं, जिसमें वह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बता दें कि, पिछले साल मई में हेमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद ऐसी तथाकथित मुठभेड़ों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है।

सरमा गृह विभाग के भी प्रमुख हैं और उन्होंने पुलिस से अपराधियों के खिलाफ सख्त होने और यहां तक कि अगर वे हिरासत से भागने या पुलिसकर्मियों पर हमला करने की कोशिश करते हैं तो उनके पैरों में गोली मारने का आग्रह किया है।

गुवाहाटी हाईकोर्ट वर्तमान में पिछले साल दिसंबर में अधिवक्ता आरिफ जवादर द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मई 2021 से राज्य में 'फर्जी मुठभेड़' की 80 घटनाएं हुईं, जिसके परिणामस्वरूप 28 मौतें हुईं और 48 घायल हो गए।

सरकार ने अदालत को बताया कि 10 मई, 2021 से 28 जनवरी, 2022 के बीच मुठभेड़ों में 28 लोग मारे गए और 73 अन्य घायल हो गए।

Web Title: assam-another-within 24 hours two rape accused died in a police encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे