लाइव न्यूज़ :

अशोक गहलोत मोनू मानेसर पर हरियाणा सरकार के दिये बयान पर बोले, "यह सांप्रदायिक हिंसा से बरगलाने की कोशिश है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 4, 2023 08:14 IST

अशोक गहलोत ने मोनू मानेसर पर घेरा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को। सीएम गहलोत ने कहा कि हरियाणा सरकार मोनू मानेसर के खिलाफ कार्रवाई के लिए राजस्थान पुलिस को खुली छूट देने की बात कहकर सांप्रदायिक हिंसा से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

Open in App
ठळक मुद्देअशोक गहलोत ने मोनू मानेसर पर घेरा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोगहलोत ने कहा कि मोनू मानेसर का नाम लेकर हरियाणा सरकार सांप्रदायिक हिंसा से ध्यान भटका रही हैजब राजस्थान पुलिस मोनू मानेसर को पकड़ने गई थी तो हरियाणा पुलिस ने कोई सहयोग नहीं दिया था

जयपुर:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भारी आरोप लगाते हुए कहा कि वह बजरंग दल कार्यकर्ता और गोरक्षक मोनू मानेसर के खिलाफ कार्रवाई के लिए राजस्थान पुलिस को खुली छूट देने की पेशकश करके हरियाणा में हुई सांप्रदायिक हिंसा से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

सीएम गहलोत की यह टिप्पणी हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें सीएम खट्टर ने कहा था कि राजस्थान पुलिस इस साल फरवरी में गौ तस्कर होने के संदेह में दो मुसलमानों की हुई हत्या के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।

अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि इससे पहले जब राजस्थान पुलिस दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा गई थी, तो उस वक्त हरियाणा की पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खट्टर हरियाणा हिंसा पर ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। उनका सही मायने में मोनू मानेसर जैसे दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की मंशा नहीं है।

अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा, ''हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मीडिया में बयान देते हैं कि राजस्थान पुलिस की हर संभव मदद की जाएगी, लेकिन जब हमारी पुलिस नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई तो हरियाणा पुलिस ने सहयोग नहीं किया, बल्कि राजस्थान पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी।”

सीएम गहलोत ने हरियाणा में हुई हिंसा पर भी चिंता व्यक्त की और आशंका जताई कि हिंसा की यह आग उनके राज्य में भी फैल सकती है। उन्होंने कहा, "मणिपुर के बाद हरियाणा में हो रही हिंसा पूरे देश के लिए चिंताजनक है। मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। पुलिस-प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और हिंसा रोकनी चाहिए और शांति बहाल करनी चाहिए।"

गहलोत ने कहा कि पड़ोसी राज्य होने के नाते राजस्थान की चिंता स्वाभाविक है। उन्होंने कहा, "राजस्थान की पुलिस और प्रशासन हमारे सीमावर्ती जिलों में अलर्ट पर है और यहां पूरी तरह शांति है।"

मालूम हो कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीते बुधवार को कहा था कि राजस्थान पुलिस मोनू मानेसर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। उन्होंने कहा था, "हमने राजस्थान सरकार से कहा है कि उसकी तलाश के लिए जो भी मदद की आवश्यकता होगी वह प्रदान की जाएगी।"

बीते सोमवार को हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद की एक रैली के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद मोनू मानेसर सुर्खियों में है। मोनू पर आरोप है कि वो राज्सथान के दो चचेरे भाइयों जुनैद और नासिर की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता है। दोनों के शव 16 फरवरी को एक बोलेरो जीप में हरियाणा के भिवानी में पाए गए थे।

जुनैद और नासिर के परिजनों का आरोप है कि बजरंग दल के सदस्यों ने दोनों का अपहरण करके हत्या की है, वहीं बजरंग दल ने ऐसे सभी आरोपों को खारिज किया है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :अशोक गहलोतमनोहर लाल खट्टरBJPराजस्थानहरियाणा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं