अशोक गहलोत ने सिंधिया और आजाद द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ किये गये हमले पर कहा, "आलोचना के लिए ऐसी निम्नस्तरीय भाषा की उम्मीद नहीं थी"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 7, 2023 12:33 PM2023-04-07T12:33:55+5:302023-04-07T12:38:06+5:30

अशोक गहलोत ने सिंधिया और आजाद द्वारा राहुल गांधी को निशाना बनाए जाने की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि वे नेता, जो दशकों तक राहुल गांधी के साथ रहे, उनकी आलोचना के लिए ऐसी निम्नस्तरीय भाषा का इस्तेमाल करेंगे।

Ashok Gehlot on attack on Rahul Gandhi by Scindia and Azad, said, "Such low level language was not expected for criticism" | अशोक गहलोत ने सिंधिया और आजाद द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ किये गये हमले पर कहा, "आलोचना के लिए ऐसी निम्नस्तरीय भाषा की उम्मीद नहीं थी"

अशोक गहलोत ने सिंधिया और आजाद द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ किये गये हमले पर कहा, "आलोचना के लिए ऐसी निम्नस्तरीय भाषा की उम्मीद नहीं थी"

Highlightsओशोक गहलोत का ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुलाम नबी आजाद पर हमला राहुल गांधी के लिए वे ऐसी निम्नस्तरीय भाषा का इस्तेमाल करेंगे, कांग्रेस में किसी ने कल्पना नहीं की थीराहुल पर हमला करते हुए थक चुकी भाजपा ने दोनों नेताओं को टास्क दिया है कि अब वो हमला करें

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के दो पूर्व नेताओं ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुलाम नबी आजाद द्वारा राहुल गांधी की आलोचना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने सिंधिया और आजाद द्वारा राहुल गांधी को निशाना बनाए जाने की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि वे नेता, जो दशकों तक राहुल गांधी के साथ रहे, उनकी आलोचना के लिए ऐसी निम्नस्तरीय भाषा का इस्तेमाल करेंगे।

उन्होंने कहा कि सिंधिया और आजाद द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित और अशोभनीय टिप्पणी से एक बात साबित हो रही है कि भाजपा के नेता अब उन पर हमला करते-करते थक गए हैं क्योंकि इतनी कटु आलोचना का शिकार हुए राहुल गांधी अपनी आवाज उठाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

सीएम गहलोत ने कहा, "यही कारण है कि भाजपा के नेताओं ने अब कांग्रेस छोड़कर उनके यहां गये नेताओं को टास्क दिया है कि वो राहुल गांधी पर हमला करें। अफसोस होता है कि ये वही नेता हैं, जिन्होंने जीवन भर भाजपा की विचारधारा से संघर्ष करने की कसमें खाई थी, लेकिन दुर्भाग्य है कि आज वही नेता भाजपा की गोद में बैठकर उसी फासीवादी विचारधारा के आधार पर भाजपा नेताओं के इशारे राहुल गांधी पर हमला कर रहे हैं।"

मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते दिनों राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी इस समय देश के खिलाफ काम करने वाले गद्दार को बचाने के लिए काम कर रही है और अपनी मूल विचारधारा को छोड़ चुकी है।

इतना ही नहीं सिंधिया ने राहुल गांधी को मानहानि केस में दोषी ठहराए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा "स्पेशल ट्रीटमेंट" देने का भी आरोप लगाया और कहा कि कोर्ट से दोषी सिद्ध हुए राहुल गांधी का बचाव करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने न्यायपालिका पर दबाव बनाने का प्रयास किया।

वहीं गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ते समय राहुल गांधी पर बेहद संगीन सियासी आरोप लगाये थे और कहा कि उनके कांग्रेस छोड़ने की मुख्य वजह राहुल गांधी और राजनैतिक शैली है। इस कारण उन्होंने पांच दशकों की सेवा के बाद कांग्रेस को छोड़ने का फैसला किया था। 

Web Title: Ashok Gehlot on attack on Rahul Gandhi by Scindia and Azad, said, "Such low level language was not expected for criticism"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे