लाइव न्यूज़ :

असदुद्दीन ओवैसी ने किया कॉमन सिविल कोड का विरोध, बोले- सरकार पहले बेरोजगारी दूर करने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर दे ध्यान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 1, 2022 17:26 IST

एआईएमआईएम चीफ औवैसी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील द्वारा दिये गये इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि भाजपा नेता बेकार का तर्क देते हैं कि कॉमन सिविल कोड इस देश के लिए जरूरी है, जबकि सबसे पहले सरकार को लड़खड़ा रही अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और बेरोजगारी को दूर करने के उपायों के बारे में सोचना चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देएआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कॉमन सिविल कोड का किया विरोध ओवैसी ने कहा कि सरकार बेरोजगारी दूर करने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए काम करेइसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि कॉमन सिविल कोड के लाने से देश का भला नहीं होने वाला है

औरंगाबाद: भारतीय जनता पार्टी के मुख्य एजेंडा कॉमन सिविल कोड का विरोध करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि भाजपा नेता बेकार का तर्क देते हैं कि कॉमन सिविल कोड इस देश के लिए जरूरी है, जबकि सबसे पहले सरकार को लड़खड़ा रही अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और बेरोजगारी को दूर करने के उपायों के बारे में सोचना चाहिए।

एआईएमआईएम चीफ औवैसी ने यह बात महाराष्ट्र के औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील द्वारा दिये गये इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद कही।

इफ्तार पार्टी में मोजूद पत्रकारों से बात करते हुए हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा "देश के गृहमंत्री अमित शाह और उनकी पार्टी भाजपा के नेताओं का कहना है कि इस देश के लिए कॉमन सिविल कोड बहुत जरूरी है। लेकिन देश को इसकी कोई जरूरत नहीं है। अगर उन्हेों सुधार करना है तो मुसलमानों को छोड़ें, देश की अर्थव्यवस्था को देखें, जो रोज रसातल की ओर जा रही है।

उन्होंने कहा कि कोयला संकट के कारण यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. देश में बेरोजगारी अपने चरण पर है और भूखमरी से लोग दम तोड़ रहे हैं। पता नहीं क्यों उन्हें ये सब बातें दिखाई नहीं देतीं, उन्हें पहले उन जगहों पर सुधार करना चाहिए, जिनसे आम लोगों के जीवन में संकट खड़ा हो गाय है।

ओवैसी ने कहा कि सरकार लोगों की हितों वाली योजनाओं पर काम करे। लोगों का विकास होगा तभी देश तरक्की के रास्ते पर चलेगा। ये कॉमन सिविल कोड से देश का भला होने वाला नहीं है।

इसके साथ ही औवैसी ने लॉ कमीशन का रेफरेंस देते हुए कहा कि लॉ कमीशन ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश को कॉमन सिविल कोड की जरूरत नहीं है।

औरंगाबाद में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा आयोजित रैली पर टिप्पणी करते हुए ओवैसी ने कहा कि रैली के लिए उद्धव सरकार ने इजाजत दी है और अब राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वो रैली आयोजन के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाए रखें।

मालूम हो कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार, जिसमें राकांपा और कांग्रेस शिवसेना की अगुवाई में सत्ता में हैं। उनके लिए विपक्षी दल मनसे और भाजपा कथिततौर पर राजनीतिक परेशानियां पैदा कर रहे हैं।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने 'हिंदुत्व' को आधार बताने वाली शिवसेना से मांग की है कि चूंकि वो गठबंधन सरकार का प्रमुख हिस्सा है, इसलिए सूबे की मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटावा देना चाहिए क्योंकि वो गैरकानूनी तरीके से उपयोग में लाये जा रहे हैं।

वहीं इस बवाल के साथ अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने मौजूदा शिवसेना के हिंदुत्व को ढकोसला बताते हुए मुंबई के बांद्रा स्थित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के सामने हनुमान चालीसा का पाठ का ऐलान करके शिवसेना के सामने एक और परेशानी खड़ी कर दी।

शिवसैनिकों ने इस मामले में राणा दंपत्ति का कड़ा विरोध किया और मुंबई पुलिस ने उनके द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ की घोषणा को अवैध बताते हुए 'देशद्रोह' और 'दो धार्मिक समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने' के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। राणा दंपत्ति अभी मुंबई की अलग-अलग जेलों में बंद हैं। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :असदुद्दीन ओवैसीBJPएआईएमआईएमऔरंगाबादमहाराष्ट्रराज ठाकरेउद्धव ठाकरे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की