'मुझे नहीं पता था वह अतीक के लिए काम करता था, मैं उसका शव नहीं लूंगी', असद के साथ मारे गए गुलाम की माँ ने कहा- कार्रवाई बिल्कुल सही

By अनिल शर्मा | Published: April 14, 2023 11:41 AM2023-04-14T11:41:33+5:302023-04-14T12:41:41+5:30

गुलाम की माँ खुशनुदा ने कहा कि मैं उसका शव नहीं लूंगी। उन्होंने कहा, हो सकता है कि उनकी पत्नी उसे ले आएं, हम उसे रोक नहीं सकते। वह हमसे अलग है। 

Asad Ahmed Encounter Ghulam mother refused to accept his body justified govt action | 'मुझे नहीं पता था वह अतीक के लिए काम करता था, मैं उसका शव नहीं लूंगी', असद के साथ मारे गए गुलाम की माँ ने कहा- कार्रवाई बिल्कुल सही

तस्वीरः ANI

Highlightsएसटीएफ मुठभेड़ में अतीक के बेटे असद के साथ मारे गए गुलाम की माँ खुशनुदा ने इस कार्रवाई को जायज ठहराया है।गुलाम की माँ खुशनुदा ने कहा कि सभी गैंगस्टर और अपराधी इससे सबक लेंगे।खुशनुदा ने कहा कि वह बहुत अच्छा लड़का था, उसे कोई बहका ले गया।

Asad Ahmed Encounter: यूपी एसटीएफ द्वारा झांसी में गुरुवार को एनकाउंटर में मारे जाने के बाद असद अहमद के सहयोगी गुलाम की माँ ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया है। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके साथी गुलाम की गुरुवार को झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई।

गुलाम की माँ खुशनुदा ने इस कार्रवाई को जायज ठहराया और कहा कि सभी गैंगस्टर और अपराधी इससे सबक लेंगे। उन्होंने इस बात पर हैरानी और अनभिज्ञता जाहिर की कि उनका बेटा माफिया अतीक के लिए काम करता था। गुलाम की माँ ने कहा कि "सरकार द्वारा की गई कार्रवाई बिल्कुल सही है। सभी गैंगस्टर और अपराधी इससे सबक लेंगे।

खुशनुदा ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता था कि वह (मेरा बेटा) गैंगस्टर अतीक अहमद के लिए काम करता था। वह बहुत अच्छा लड़का था। दो-तीन महीने से कौन इसको बहकाया और कौन ले गया पता नहीं। कोई न कोई इसे बहका ले गया। खुशनुदा ने कहा कि मैं उसका शव नहीं लूंगी। बकौल  गुलाम की मां - हो सकता है कि उनकी पत्नी उसे ले आएं, हम उसे रोक नहीं सकते। वह हमसे अलग है। 

असद और उसके साथी गुलाम, दोनों प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित थे जिनपर पांच-पांच लाख रुपये के इनाम रखे गए थे। असद और उसके सहयोगी जब एसटीएफ ने एनकाउंटर किया, उस वक्त अतीक अहमद प्रयागराज के अदालत में पेश हुए थे। जब बेटे के एनकाउंटर की खबर मिली तो वह रोने लगा।

असद और गुलाम के मारे जाने के बाद उनके शवों का महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम किया गया। जानकारी के मुताबिक असद को दो जगह, गर्दन और सिर में गोली लगी थी। करीब पौने तीन घंटे पोस्टमार्टम चला। पोस्टमार्टम की बकायदा वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान पूरे इलाके के 20 मीटर एरिया की एक्टिविटी को भी कैमरे में कैद किया गया। खबर के मुताबिक, असद के शव को प्रयागराज के कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। 

Web Title: Asad Ahmed Encounter Ghulam mother refused to accept his body justified govt action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे