लाइव न्यूज़ :

"मैं जब तक जीवित हूं, असम में बाल विवाह की अनुमति नहीं मिलेगी", मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 26, 2024 15:08 IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि वह जब तक जीवित हैं, असम में बाल विवाह की अनुमति नहीं देंगे।

Open in App
ठळक मुद्देहिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जब तक जीवित हूं, असम में बाल विवाह की अनुमति नहीं दूंगासीएम सरमा ने विपक्ष पर हमला करते हुए कह कि मैं 2026 से पहले मैं आपकी दुकान को बंद करा दूंगाराज्य सरकार के फैसले से मुस्लिम महिलाओं को "अत्याचार और शोषण" से राहत मिलेगी

कामरूप:असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि वह जब तक जीवित हैं, असम में बाल विवाह की अनुमति नहीं देंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा, "मैं आपको राजनीतिक रूप से चुनौती देना चाहता हूं, 2026 से पहले मैं आपकी दुकान को बंद कर दूंगा।"

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीएम सरमा ने विधानसभा संबोधन में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, "मेरी बात ध्यान से सुनिए, जब तक मैं जीवित हूं, असम में बाल विवाह नहीं होने दूंगा। जब तक हिमंत बिस्वा सरमा जीवित है, असम में ऐसा नहीं होगा। मैं आपको राजनीतिक रूप से चुनौती देना चाहता हूं कि 2026 से पहले मैं आपकी दुकान को बंद करा दूंगा।"

मुख्यमंत्री सरमा इस कारण से विधानसभा में विपक्ष पर हमलावर थे क्योंकि बीते शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल ने असम में मुसलमानों के लिए ब्रिटिश काल से चले आ रहे विवाह और तलाक अधिनियम को निरस्त करने के लिए असम निरसन अध्यादेश, 2024 को मंजूरी दे दी है।

असम मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम 1935 को निरस्त करने के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बीते रविवार को कहा कि सरकार के इस फैसले से राज्य की मुस्लिम महिलाओं को "अत्याचार और शोषण" से राहत मिलेगी। यह अधिनियम बच्चों की शादी को खत्म करने में भी मदद करेगा।

नगांव में मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम सरमा ने कहा कि उनकी सरकार लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में बाल विवाह के खिलाफ एक और अभियान चलाएगी।

उन्होंने कहा, "इस बिल से मुस्लिम माताओं पर लंबे समय से जो अत्याचार और शोषण चल रहा था, वह खत्म हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने तीन तलाक खत्म कर दिया लेकिन असम में सिर्फ इस कानून की वजह से अगर कोई काजी ऐसा करता तो इसमें कोई गलती नहीं होती। 18 साल से कम उम्र की लड़की की शादी का रजिस्ट्रेशन कराया और उसे कोर्ट से जमानत भी मिल गई। अब इस कानून के हटने के बाद तलाक देना आसान नहीं होगा और 18 साल से कम उम्र की लड़की की शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।"

बाल विवाह के बारे में बात करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल विवाह करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनमें से कुछ को 10-15 साल की कैद भी हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा, "लोकसभा चुनाव के बाद असम में बाल विवाह के खिलाफ एक और अभियान चलाया जाएगा। मैं 2026 से पहले इस मुद्दे को पूरी तरह खत्म कर दूंगा।"

वहीं दूसरी ओर सीएम सरमा के इस कथन और सरकार के इस कदम की एआईएमआईएम सहित अन्य दलों ने बेहद तीखी आलोचना की है।

एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "अब बीजेपी के लोग आए हैं, कह रहे हैं कि हम इस्लाम में सुधार लाएंगे। नहीं, आप सुधार नहीं लाना चाहते हैं, आप तो हिंदुत्व लागू करना चाहते हैं। भारत की संस्कृति क्या है? भारत एक ऐसा देश है, जहां लोग कई धर्मों को मानते हैं और कुछ लोग नास्तिक भी हैं। यहां सिर्फ एक नहीं बल्कि हजारों भाषाएं बोली जाती हैं।"

टॅग्स :हेमंत विश्व शर्माअसमBJPकांग्रेसएआईएमआईएम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान