लाइव न्यूज़ :

"जब तक 'भक्त' जीवित हैं, 'सनातन' को कोई चुनौती नहीं दे सकता है", स्मृति ईरानी ने उदयनिधि के बयान पर साधा निशाना

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 7, 2023 09:18 IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उदयनिधि स्टालिन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग 'सनातन धर्म' को चुनौती दे रहे हैं, वो जान लें कि जब तक 'भक्त' जीवित हैं, कोई भी उनके सनातन धर्म को चुनौती नहीं दे सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उदयनिधि स्टालिन के सनातन पर दिये बयान को लिया निशाने पर मंत्री ईरानी ने कहा कि देश में किसी को किसी की आस्था और विश्वास पर चोट पहुंचाने का हक नहीं हैस्मृति ईरानी ने कहा कि जब तक 'भक्त' जिंदा हैं, कोई भी 'सनातन' को चुनौती नहीं दे सकता है

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बेटे और उनकी सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा 'सनातन धर्म' पर दिये बयान को लेकर बेहद तीखा तंज कसा और कहा कि देश में किसी को किसी की आस्था और विश्वास पर चोट पहुंचाने का हक नहीं है।

समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किये गये दिल्ली के दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के वीडियो में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में भाग ले रहे भक्तों से कह रही हैं, "जो लोग 'सनातन धर्म' को चुनौती देते हैं, उन तक यह आवाज पहुंचनी चाहिए कि जब तक 'भक्त' जीवित हैं, कोई भी उनके सनातन धर्म को चुनौती नहीं दे सकता।"

केंद्रीय मंत्री ईरानी का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कैबिनेट सहयोगियों को 'सनातन के मुद्दे' पर हो रहे हमलों से लड़ने के आह्वान के बाद आया है। समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार पीएम मोदी की ओर से मंत्रियों से कहा गया है कि वे आस्था के मुद्दों पर झूठ और हमलों का दृढ़ता से सामना करें और विरोधियों द्वारा पेश की जा रही चीजों को सही संदर्भों के साथ जनता के बीच रखें।

दरअसल सनातन का विवाद सत्ता के गलियारों में उस वक्त हावी हुआ, जब तमिलनाडु प्रोग्रेसिव राइटर्स आर्टिस्ट एसोसिएशन के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएमके सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय के विचार के खिलाफ है और इसे खत्म कर दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा था, “कुछ चीज़ों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें ही ख़त्म कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना होगा। ठीक उसी तरह हमें सनातन को मिटाना होगा। सनातन का विरोध करने के बजाय इसे खत्म किया जाना चाहिए।"

डीएमके नेता उदयनिधि द्वारा सनातन के खिलाफ की गई इस विवादित टिप्पणी से बड़ा बवाल खड़ा हो गया था और केंद्र में सत्ताधारी भाजपा के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ भाजपा के कई मुख्यमंत्रियों ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' और उसकी सहयोगी डीएमके पर निशाना साधा था।

इस विवाद में बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में आयोजित एक रैली में कहा था, “पिछले दो दिनों से विपक्षी गठबंधन इंडिया 'सनातन धर्म' का अपमान कर रहा है। डीएमके और कांग्रेस के नेता सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए 'सनातन धर्म' को खत्म करने की बात कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने हमारे 'सनातन धर्म' का अपमान किया है।''

टॅग्स :स्मृति ईरानीएमके स्टालिनTamil Naduडीएमकेनरेंद्र मोदीभारतIndia
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर