मुख्यमंत्री के रूप में, ओमन चांडी ने विकास कार्य किए हैं जिससे वैश्विक पहचान मिली हैः जयराम रमेश

By अनुभा जैन | Published: July 18, 2023 04:58 PM2023-07-18T16:58:01+5:302023-07-18T16:59:19+5:30

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ओमन चांडी एक सरल और प्रबुद्ध नेता थे जो हर पल राजनीति के बारे में सोचते थे।

As Chief Minister, Oommen Chandy has done development works that have earned global recognition: Jairam Ramesh | मुख्यमंत्री के रूप में, ओमन चांडी ने विकास कार्य किए हैं जिससे वैश्विक पहचान मिली हैः जयराम रमेश

मुख्यमंत्री के रूप में, ओमन चांडी ने विकास कार्य किए हैं जिससे वैश्विक पहचान मिली हैः जयराम रमेश

Highlightsमल्लिकार्जुन खड़गे ने चांडी के साथ अपने रिश्ते को याद कर आंसू बहाएखड़गे ने कहा कि ओमान का दूरदर्शी नेतृत्व और मजबूत वैचारिक रुख पार्टी के लिये मूल्यवान धरोहर थेजयराम रमेश ने कहा कि ओमन चांडी एक सरल और प्रबुद्ध नेता थे

बेंगलुरु: वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं जिनमें एआईसीसी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और कई गणमान्य लोगों ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें अंतिम सम्मान दिया। पूर्व सीएम चांडी का पार्थिव शरीर बेंगलुरु में पूर्व मंत्री टी. जॉन के घर पर रखा गया।

ज्ञात हो कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का कैंसर की जटिलताओं के कारण मंगलवार सुबह बेंगलुरु के इंदिरानगर स्थित चिन्मय हृदयालय में निधन हो गया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने चांडी के साथ अपने रिश्ते को याद कर आंसू बहाए। खड़गे ने कहा कि ओमान का दूरदर्शी नेतृत्व और मजबूत वैचारिक रुख पार्टी के लिये मूल्यवान धरोहर थे। 

उन्होंने आगे कहा कि उनका प्रशासनिक अनुभव केरल के विकास में मददगार है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ओमन चांडी एक सरल और प्रबुद्ध नेता थे जो हर पल राजनीति के बारे में सोचते थे। रमेश ने कहा, मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने विकास कार्य किये जिससे वैश्विक पहचान मिली। 

बेंगलुरु में दो दिवसीय विपक्षी बैठक में शामिल होने आए कांग्रेस नेताओं ने मामला सुनते ही निजी अस्पताल की ओर रूख किया। ओमन चांडी के निधन पर पार्टी के सभी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया।

Web Title: As Chief Minister, Oommen Chandy has done development works that have earned global recognition: Jairam Ramesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे