21 दिसंबर को ईडी के सामने हाजिर नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, विपश्यना के लिए दिल्ली से बाहर गए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 20, 2023 05:32 PM2023-12-20T17:32:36+5:302023-12-20T17:33:47+5:30

ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री को सोमवार को नया समन जारी किया था। ध्यान सत्र के लिए वह बुधवार दोपहर करीब एक बजकर 30 मिनट पर रवाना हुये।

Arvind Kejriwal will not appear before ED on December 21 went out of Delhi for Vipassana | 21 दिसंबर को ईडी के सामने हाजिर नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, विपश्यना के लिए दिल्ली से बाहर गए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsकेजरीवाल को विपश्यना ध्यान सत्र के लिए मंगलवार को रवाना होना था गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में शामिल होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सके ध्यान सत्र के लिए वह बुधवार दोपहर करीब एक बजकर 30 मिनट पर रवाना हुये

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा 21 दिसंबर को पूछताछ के लिये बुलाये जाने के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान सत्र के लिए रवाना हो गये। ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री को सोमवार को नया समन जारी किया था। 

केजरीवाल को विपश्यना ध्यान सत्र के लिए मंगलवार को रवाना होना था, लेकिन गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में शामिल होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सके। अब आप के राष्ट्रीय संयोजक 30 दिसंबर तक पंजाब के होशियारपुर जिले के आनंदगढ़ गांव में शिविर में रहेंगे और अपने राजनीतिक जीवन से पूरी तरह से कटे रहेंगे।

पूर्व निर्धारित ध्यान सत्र के लिए वह बुधवार दोपहर करीब एक बजकर 30 मिनट पर रवाना हुये। इस बीच आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि केजरीवाल का विपश्यना सत्र पूर्व निर्धारित था और यह जानकारी सार्वजनिक थी। ईडी के समन के बारे में कहा गया है कि पार्टी के अधिवक्ता नोटिस का अध्ययन कर रहे हैं और कानूनी रूप से उचित कदम उठाए जाएंगे। 

आप के राज्यसभा सांसद  सांसद राघव चड्ढा ने इससे पहले कहा था कि हर कोई जानता है कि मुख्यमंत्री 19 दिसंबर को विपश्यना सत्र के लिए जा रहे हैं। वह नियमित रूप से इस ध्यान सत्र के लिए जाते हैं। यह एक पूर्व निर्धारित और पूर्व घोषित कार्यक्रम है। बता दें कि ईडी ने इससे पहले केजरीवाल को दो नवंबर को समन भेजा था, लेकिन नोटिस को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताते हुए वह पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे। 

इसी मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। दिल्ली के सीएम ने समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताया है। 

Web Title: Arvind Kejriwal will not appear before ED on December 21 went out of Delhi for Vipassana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे