Delhi Assembly Elections: अरविंद केजरीवाल ने सैफ अली खान पर हमले को लेकर डबल इंजन सरकार पर साधा निशाना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 16, 2025 15:34 IST2025-01-16T15:30:37+5:302025-01-16T15:34:07+5:30

केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में भाजपा की डबल इंजन की सरकारें नाकाम हैं। केंद्र हो या राज्य अपराधी बेख़ौफ़ अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और भाजपा की सरकारें बेसुध बैठी हैं। 

Arvind Kejriwal targets the Double engine government over the attack on Saif Ali Khan | Delhi Assembly Elections: अरविंद केजरीवाल ने सैफ अली खान पर हमले को लेकर डबल इंजन सरकार पर साधा निशाना

Delhi Assembly Elections: अरविंद केजरीवाल ने सैफ अली खान पर हमले को लेकर डबल इंजन सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले को लेकर डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में भाजपा की डबल इंजन की सरकारें नाकाम हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, केंद्र हो या राज्य अपराधी बेख़ौफ़ अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और भाजपा की सरकारें बेसुध बैठी हैं। 

केजरीवाल ने कहा, देश के प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान के घर पर कुछ अज्ञात लोगों ने 6 बार चाकूओं से हमलाकर उन्हें घायल कर दिया। यह बेहद चिंता की बात है कि देश का इतना बड़ा अभिनेता, इतने ज्यादा सुरक्षित स्थान पर रहने वाले एक्टर के घर के अंदर घुसकर कोई चाकुओं से उनपर हमला कर दे तो यह राज्य सरकार और केंद्र सरकार के ऊपर बड़ा प्रश्न चिह्न खड़ा करता है। 

उन्होंने कहा, दोनों सरकारें लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम रही हैं। यह कोई पहली घटना नहीं है। उन्होंने सलमान खान को मिल रहीं धमकियों और बाबा सिद्दीकी मर्डर का उदाहरण देते हुए कहा, अगर डबल इंजन की सरकारें बड़े बड़े सेलीब्रिटीज को सुरक्षा नहीं दे सकतीं तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी। 

उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकारों में अपराधियों की अच्छी खासी पैठ है। वे बैखौफ होकर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने भाजपा न केवल लोगों को सुरक्षा देने में अक्षम है, बल्कि ये कहते हैं कि हमसे इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर की सुरक्षा नहीं हो रही। 

उन्होंने कहा, भाजपा रोज कहती है कि रोहिंग्या बांग्लादेश से बॉर्डर क्रॉस करके आ रहे हैं। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार से अगर बॉर्डर की सुरक्षा नहीं हो पा रही है तो इस्तीफा दे दो। 

Web Title: Arvind Kejriwal targets the Double engine government over the attack on Saif Ali Khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे