800 करोड़ के स्रोत पर केजरीवाल ने भाजपा से किया सवाल, कहा- देश जानना चाहता है कि ये किसके हैं

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 25, 2022 14:55 IST2022-08-25T14:53:06+5:302022-08-25T14:55:19+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को उन 800 करोड़ रुपये के स्रोत पर सवाल उठाया जिनकी कथित रूप से पेशकश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आम आदमी पार्टी (आप) के 40 विधायकों को पाला बदलने के लिए की गई है।

Arvind Kejriwal says BJP needs 40 MLAs to topple AAP, has kept Rs 800 crore for this | 800 करोड़ के स्रोत पर केजरीवाल ने भाजपा से किया सवाल, कहा- देश जानना चाहता है कि ये किसके हैं

800 करोड़ के स्रोत पर केजरीवाल ने भाजपा से किया सवाल, कहा- देश जानना चाहता है कि ये किसके हैं

Highlightsकेजरीवाल अपने विधायकों के साथ भाजपा के ‘ऑपरेशन लोटस’ की विफलता की प्रार्थना करने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए।केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई ने मेरे उपमुख्यमंत्री के घर के गद्दों और दीवारों तक की तलाशी ली लेकिन एक रुपया भी ऐसा नहीं मिला जिसका हिसाब न हो।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आम आदमी पार्टी (आप) के 40 विधायकों को पाला बदलने के लिए 800 करोड़ रुपये की पेशकश की गई। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दिल्ली सरकार गिराने के लिए इन्होंने 800 करोड़ रखे हैं- प्रति एमएलए 20 करोड़, 40 एमएलए तोड़ना चाहते हैं। देश जानना चाहता है। ये 800 करोड़ किसके हैं, कहां रखे हैं? हमारा कोई एमएलए नहीं टूट रहा। सरकार स्थिर है। दिल्ली में चल रहे सभी अच्छे काम जारी रहेंगे।"

अपने आवास पर 'आप' के विधायकों की बैठक के बाद केजरीवाल अपने विधायकों के साथ भाजपा के 'ऑपरेशन लोटस' की विफलता की प्रार्थना करने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए। केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, "सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने मेरे उपमुख्यमंत्री के घर के गद्दों और दीवारों तक की तलाशी ली लेकिन एक रुपया भी ऐसा नहीं मिला जिसका हिसाब न हो।"

उन्होंने कहा कि लोगों ने दिल्ली में एक "कट्टर ईमानदार" सरकार चुनी है, जो उनके साथ विश्वासघात नहीं करेगी। आप ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उसके दिल्ली के 40 विधायकों को भाजपा ने निशाना बनाया है और उन्हें पाला बदलने के लिए 20-20 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है जबकि सभी 62 विधायक पार्टी के साथ हैं। 

केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, "सीबीआई के छापे के एक दिन बाद सिसोदिया को भाजपा ने मुख्यमंत्री पद की पेशकश और केजरीवाल को धोखा देने के लिए संपर्क किया था। भाग्यवान हूं कि मेरे पास मनीष सिसोदिया हैं जिन्हें मुख्यमंत्री पद की कोई लालसा नहीं है। आप विधायक बिक जाने के बजाय मर जाना पसंद करेंगे। भाजपा को मेरी सरकार गिराने के लिए 40 विधायकों की जरूरत है और उसने इसके लिए 800 करोड़ रुपये रखे हैं।"

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Arvind Kejriwal says BJP needs 40 MLAs to topple AAP, has kept Rs 800 crore for this

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे