लाइव न्यूज़ :

लुटियंस दिल्ली के फिरोजशाह रोड स्थित बंगला नंबर-5 में रहेंगे अरविंद केजरीवाल, राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित बंगले में रह रहे मनीष सिसोदिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 3, 2024 18:34 IST

अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास को छोड़ने का फैसला करने के बाद सांसदों, विधायकों और पार्षदों समेत पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें अपने आवास देने की पेशकश की थी।

Open in App
ठळक मुद्देआप के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह का आधिकारिक आवास था। राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल को आवंटित किया गया था। केजरीवाल सिविल लाइंस स्थित आवास में 2015 से मुख्यमंत्री के तौर पर रह रहे थे।

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार से लुटियंस दिल्ली के फिरोजशाह रोड स्थित बंगला नंबर पांच में रहेंगे। आप मुख्यालय के नजदीक स्थित यह बंगला आधिकारिक तौर पर पंजाब से पार्टी के राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल को आवंटित किया गया था। इससे पहले दिन में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित एक बंगले में रहने चले गए। पार्टी नेताओं ने बताया कि यह आवास आप के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह का आधिकारिक आवास था। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया, ‘‘केजरीवाल शुक्रवार को पंजाब से आप सदस्य अशोक मित्तल के 5, फिरोजशाह रोड स्थित आवास में चले जाएंगे।’’ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल द्वारा उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास को छोड़ने का फैसला करने के बाद सांसदों, विधायकों और पार्षदों समेत पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें अपने आवास देने की पेशकश की थी।

केजरीवाल सिविल लाइंस स्थित आवास में 2015 से मुख्यमंत्री के तौर पर रह रहे थे। केजरीवाल का नया आवास रविशंकर शुक्ला लेन स्थित आप मुख्यालय के नजदीक है। इस आवास में वह अपने परिवार के साथ रहेंगे। पार्टी नेताओं ने बताया कि नयी दिल्ली क्षेत्र केजरीवाल का विधानसभा क्षेत्र भी है और वहां रहते हुए वह दिल्ली और अन्य राज्यों में आगामी चुनावों के लिए आप के अभियान की देखरेख करेंगे।

तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला करके सभी को चौंका दिया था। वह कथित आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में पांच महीने से अधिक समय तक तिहाड़ जेल में बंद रहे। उन्होंने इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि वह अगले साल फरवरी में संभावित दिल्ली विधानसभा चुनावों में जनता से ‘‘ईमानदारी का प्रमाण पत्र’’ मिलने के बाद ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। छह फ्लैगस्टाफ रोड स्थित जिस आवास में केजरीवाल अपनी पत्नी, बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता सहित अपने परिवार के साथ रहते थे।

उसके पुनर्निर्माण में कथित अनियमितताओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे ‘‘शीशमहल’’ करार दिया था। पार्टी नेताओं ने कहा कि सिसोदिया ने अपने परिवार के साथ मथुरा रोड स्थित एबी-17 बंगले को छोड़ दिया, जो पहले उन्हें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के रूप में आवंटित किया गया था।

मार्च 2023 में आबकारी नीति मामले में सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद यह बंगला दिल्ली सरकार की मंत्री और अब मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित किया गया था। उन्होंने कहा कि आतिशी मुख्यमंत्री बनने के बाद भी अपने कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र के घर में रहती हैं, जबकि सिसोदिया और उनका परिवार मथुरा रोड स्थित बंगले में रह रहा था।

उन्होंने कहा कि आतिशी का नया आवास अभी तय नहीं हुआ है, जिन्हें हाल ही में 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करायी गई है। उन्होंने कहा कि वह मथुरा रोड स्थित आवास को अपने पास रख सकती हैं या 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले में जा सकती हैं।

टॅग्स :दिल्ली सरकारआम आदमी पार्टीअरविंद केजरीवालAam Aadmi Party
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD ByElection 2025: 12 वार्डों के दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के मतदान शुरू, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए