लाइव न्यूज़ :

'अरविंद केजरीवाल विपक्षी एकता की बात इसलिए कर रहे हैं, ताकि जेल जाने से बच सकें', दिल्ली कांग्रेस का तीखा प्रहार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 25, 2023 07:37 IST

दिल्ली कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल और आप पर आरोप लगाया कि उन्होंने साल 2019 में केंद्र के उस अध्यादेश का समर्थन किया था, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर की शक्तियों को कम किया गया था और अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया था।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल पर धारा 370 को हटाये जाने को लेकर दिये समर्थन पर घेरा कांग्रेस ने कहा कि जब केंद्र जम्मू-कश्मीर की शक्तियों को कम कर रहे था, तब उन्होंने समर्थन किया थाकांग्रेस ने कहा कि केजरीवाल की विपक्षी एकता बेमानी है, वो खुद जेल से बचने के लिए नाटक रहे हैं

दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की दिल्ली ईकाई ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली सरकार की शक्तियों को कम करने के लिए लाये जाने वाले अध्यादेश के विरोध में कांग्रेस के 'विचार मंथन' को सही ठहराते हुए सीएम केजरीवाल को भाजपा के 'बी' टीम का हिस्सा बताया है।

दिल्ली कांग्रेस ने आरोप लगाया कि साल 2019 में जब केंद्र जम्मू-कश्मीर की शक्तियों को कम करते हुए अनुच्छेद 370 को खत्म कर रहा था तो मुख्यमंत्री केजरीवाल और आप ने केंद्र की भाजपा सरकार का समर्थन किया था। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने यह आरोप आप के उस कदम के बाद लगाया है, जिसमें केजरीवाल की पार्टी ने शुक्रवार को पटना की विपक्ष की बैठक में ऐलान किया था अगर केंद्र द्वारा लाये जाने वाले अध्यादेश के सार्वजनिक विरोध का आश्वासन नहीं देती है तो वह शिमला सहित विपक्षी दलों की होने वाली तमाम बैठकों से दूरी बना लेगी, जिसमें कांग्रेस की मौजूदगी रहेगी।

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार दिल्ली कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर आमने-सामनेल हैं और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीते शुक्रवार को विपक्षी बैठक में शामिल होने से पहले इस मुद्दे पर कांग्रेस की स्थिति साफ करते हुए कहा था कि कांग्रेस आने वाले संसद सत्र से पहले इस मुद्दे पर आपना रूख स्पष्ट करेगी कि वो केंद्र के अध्यादेश के संबंध में विरोध या समर्थन का कदम उठायेगी।

केंद्र द्वारा लाये जाना वाला अध्यादेश सीधे तौर पर दिल्ली की निर्वाचित सरकार के शक्तियों को कम करते हुए दिल्ली सिविल सेवकों के स्थानांतरण और पोस्टिंग के विषयों में दिल्ली के उपराज्यपाल को और अधिक अधिकार प्रदान करेगा। दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कंद्रीय मंत्री अजय माकन ने 5 अगस्त 2019 को मुख्यमंत्री केजरीवाल के किये उस उस ट्वीट के स्कीनशॉट को साझा किया, जिसमें सीएम केजरीवाल ने धारा 370 हटाये जाने के केंद्र के फैसले का समर्थन किया है। कांग्रेस नेता माकन अपने ट्वीट में माकन अपने ट्वीट में लिखते हैं, “क्या अब भी कोई संदेह है कि कौन बीजेपी में शामिल हुआ है?”

इसके साथ ही कांग्रेस नेता माकन ने कहा, “आम आदमी पार्टी, जिसके पास 542 लोकसभा सांसद में से केवल 1 सांसद है। वह केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस का समर्थन चाहती है और उसी आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल उसी कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ निंदनीय बातें कह रहे हैं? क्या यही उनके समर्थन मांगने का तरीका है? केजरीवाल जेल के डर से यह सब कर रहे हैं, लेकिन जब उन्होंने भ्रष्टाचार किया है तो सज़ा भी मिलेगी। यही क़ानून का राज है!”

अजय माकन के साथ दिल्ली की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व लोकसभा सांसद संदीप दीक्षित ने इस विषय पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तीखा हमला बोला है और अजय माकन की तरह उन्होंने केजरीवाल द्वारा इसे जेल से बचने का पैंतरा बताया है। सदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल दिल्ली के प्रशासन को इसलिए अपनी मुट्ठी में करना चाहते हैं ताकि वो अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल सकें और जेल जाने से बच सकें।

पूर्व सांसद दीक्षित ने कहा, “केजरीवाल ने आखिरी बार कब विपक्षी एकता की बात की थी? क्या तब, जब वे गोवा, गुजरात और उत्तराखंड में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे? केजरीवाल विपक्षी एकता के लिए नहीं बल्कि दिल्ली में प्राशासनिक शक्तियों पर कब्जे की लड़ाई लड़ रहे हैं, ताकि खुद को जेल से बाहर रख सकें।"

टॅग्स :कांग्रेसअजय माकनअरविंद केजरीवालजम्मू कश्मीरBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील