कांग्रेस नेता माकन का दावा, बिजली बिल को लेकर दिल्लीवासियों को गुमराह कर रहे हैं CM केजरीवाल

By भाषा | Updated: August 29, 2019 22:59 IST2019-08-29T22:59:38+5:302019-08-29T22:59:38+5:30

दिल्ली में केजरीवाल सरकार 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दे रही है और अजय माकन एक यूनिट बिजली का दाम 8.45 रुपये बता रहे हैं।

Arvind Kejriwal is misleading with Delhi people on electricity bill says Ajay Maken | कांग्रेस नेता माकन का दावा, बिजली बिल को लेकर दिल्लीवासियों को गुमराह कर रहे हैं CM केजरीवाल

File Photo

Highlightsअजय माकन ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में बिजली बिल की दर सबसे कम होने का दावा करके लोगों को गुमराह कर रही है।माकन ने कहा कि दिल्ली में 2018-19 के दौरान बिजली की औसत दर देश के कई राज्यों के मुकाबले अधिक है।

दिल्लीकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में बिजली बिल की दर सबसे कम होने का दावा करके लोगों को गुमराह कर रही है। माकन ने कहा कि दिल्ली में 2018-19 के दौरान बिजली की औसत दर देश के कई राज्यों के मुकाबले अधिक है।

उन्होंने कहा, ‘‘2018-19 में दिल्ली में बिजली की औसत दर 8.45 रुपये प्रति यूनिट रही जबकि शीला दीक्षित के मुख्यमंत्री रहते हुए 2013-14 में 7.46 रुपये प्रति यूनिट थी। इसका मतलब कि बिजली की दर में पिछले पांच वर्षों में बढ़ोतरी हुई है।’’

माकन ने यह भी दावा किया कि बिजली वितरण कंपनियों को पिछले पांच वर्षों में 9999.25 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में बिजली की औसत दर मध्य प्रदेश में 6.59 रुपये, पंजाब में 6.63 रुपये और राजस्थान में 7.04 रुपये रही जो दिल्ली के मुकाबले कम है।

उधर, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने माकन के दावों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘बिजली की दर पर अजय माकन का बयान झूठ का पुलिंदा है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दे रही है और अजय माकन एक यूनिट बिजली का दाम 8.45 रुपये बता रहे हैं।’’ 

Web Title: Arvind Kejriwal is misleading with Delhi people on electricity bill says Ajay Maken

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे