मजीठिया से केजरीवाल ने मांगी माफी, कुमार विश्वास ने तंज कस कहा- थूककर चाटने वाला

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 15, 2018 11:34 PM2018-03-15T23:34:21+5:302018-03-15T23:39:47+5:30

पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैरा ने भी ट्विटर पर केजरीवाल के फैसले से असहमति जताते हुए माफी मांगने की टाइमिंग पर सवाल उठाया है।

arvind kejriwal bikram singh majithia kumar vishwas comment in tweeter | मजीठिया से केजरीवाल ने मांगी माफी, कुमार विश्वास ने तंज कस कहा- थूककर चाटने वाला

मजीठिया से केजरीवाल ने मांगी माफी, कुमार विश्वास ने तंज कस कहा- थूककर चाटने वाला

नई दिल्ली(15 मार्च): आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अकाली नेता और पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांग ली है। आरोप-प्रत्यारोप के बाद आखिरकार केजरीवाल ने लिखित रूप में माफी मांगी है।

अकाली दल के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने खुद एक खत को सभी के सामने दिखाया, जो उन्होंने केजरीवाल के द्वारा भेजी गई बताई। अरविंद केजरीवाल ने बिक्रम सिंह मजीठिया से पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान रैलियों,मजीठिया और उनके परिवार पर लगाए गए ड्रग्स तस्करी के तमाम आरोप लगाए थे जिस पर माफी मांगी।

पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैरा ने भी ट्विटर पर केजरीवाल के फैसले से असहमति जताते हुए माफी मांगने की टाइमिंग पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के मामले पर शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रेस से बात करेंगे और पंजाब के युवाओं को बर्बाद करने वाले ड्रग्स सहित तमाम मुद्दों पर अपनी आवाज उठाते रहेंगे।

वहीं कंवर संधू ने ट्वीट करते हुए कहा कि ड्रग्स को लेकर मानहानि के मामले में केजरीवाल का बिक्रम मजीठिया से माफी मांगना पंजाब के युवाओं के मनोबल को तोड़ना है। इस पूरे मामले में पंजाब के नेताओं से कोई विचार विमर्श नहीं किया गया। पंजाब के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।


वहीं, कुमार विश्वास ने बिना केजरीवाल के नाम लिए ट्वीट करके उनको थूक कर चाटने वाला करार दिया है। केजरीवाल के माफीनामे के बाद विश्वास ने ट्वीट करके लिए है एकता बाँटने में माहिर है , खुद की जड़ काटने में माहिर है , हम क्या उस शख़्स पर थूकें जो खुद, थूक कर चाटने में माहिर है !


जानें क्या है मामला
 
पंजाब चुनाव के दौरान केजरीवाल ने नशे का मुद्दा उठाते हुए इसके लिए बिक्रम मजीठिया को जिम्मेदारी ठहराया था और कहा था कि अगर उऩकी सरकार राज्य में बनेगी तो वह जेल में होंगे।

जिस पर बिक्रम सिंह मजीठिया ने अमृतसर जिला अदालत में अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और आशीष खेतान पर मानहानि का केस कर दिया था। इस मानहानि केस के बाद अब अचानक से इस मामले में माफी मांगी है, जबकि कहा जा रहा है कि केजरीवाल ने ये माफी इसलिए मांगी है क्योकि उनको लग रहा है कि कोर्ट का फैसला उनके खिलाफ आएगा।
 

Web Title: arvind kejriwal bikram singh majithia kumar vishwas comment in tweeter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे