असम के साथ सीमा विवाद के समाधान के लिए अरुणाचल की राजनीतिक पार्टियों ने टीम के रूप में काम करने का संकल्प लिया

By भाषा | Updated: August 12, 2021 19:32 IST2021-08-12T19:32:40+5:302021-08-12T19:32:40+5:30

Arunachal's political parties pledge to work as a team to resolve border dispute with Assam | असम के साथ सीमा विवाद के समाधान के लिए अरुणाचल की राजनीतिक पार्टियों ने टीम के रूप में काम करने का संकल्प लिया

असम के साथ सीमा विवाद के समाधान के लिए अरुणाचल की राजनीतिक पार्टियों ने टीम के रूप में काम करने का संकल्प लिया

ईटानगर, 12 अगस्त ‘अरुणाचल मूलनिवासी जनजातीय मोर्चा’ (एआईटीएफ) तथा ‘अखिल अरुणाचल प्रदेश छात्र संघ’ (आपसू) समेत कई राजनीतिक दलों ने बृहस्पतिवार को संकल्प लिया कि वे अरुणाचल प्रदेश और असम के बीच अंतरराज्यीय सीमा विवाद का स्थायी समाधान निकालने के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगे।

यहां स्थित दोरजी खांडू स्टेट कन्वेंशन सेंटर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। अरुणाचल-असम अंतरराज्यीय सीमा के लिए उच्च स्तरीय मंत्रालयी समिति (एचपीएमसी) द्वारा यह बैठक बुलाई गई थी।

अरुणाचल प्रदेश के गृह मंत्री और एचपीएमसी के अध्यक्ष बामांग फेलिक्स ने बताया कि बैठक का लक्ष्य, असम के साथ अंतरराज्यीय सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दिशा निर्देश तैयार करना था।

फेलिक्स ने कहा, “अंतरराज्यीय सीमा विवाद के समरसतापूर्ण और स्थायी समाधान निकालने के लिए यह कारगर सिद्ध होगा।” उन्होंने सभी पार्टियों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ‘टीम अरुणाचल’ के तौर पर काम करने की अपील की।

गृहमंत्री ने सीमा विवाद के निपटारे की प्रक्रिया के दौरान सभी से शांति सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि एचपीएमसी 15 अगस्त के बाद भी जिला स्तरीय समितियों के साथ एक बैठक बुलाएगी और बृहस्पतिवार की बैठक के आधार पर आगे के रास्ते का सुझाव देगी।

बाद में, बैठक में समिति के उस प्रस्ताव को स्वीकार किया गया जिसमें सीमा विवाद के स्थायी समाधान के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त स्थानीय समिति के सुझावों को आधार बनाने की अनुशंसा की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arunachal's political parties pledge to work as a team to resolve border dispute with Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे