लाइव न्यूज़ :

अरुणाचल कांग्रेस के विधायक ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, बोले- "चीन CCTV कैमरों से कर रहा है जासूसी, फौरन करें बैन"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 6, 2023 10:08 IST

अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि चीन अपने यहां बने सीसीटीवी कैमरों के जरिये भारत की जासूसी करवा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की है कि यह भारत की सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक है। इसलिए वो चीनी सीसीटीवी कैमरों को बैन करें।

Open in App
ठळक मुद्देअरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने चीनी सीसीटीवी के प्रति देश को किया आगाहपीएम मोदी को लिखे पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि चीन सीसीटीवी कैमरों से जासूसी कर रहा हैचीनी हैकर अपने देश में बैठे हुए इंटरनेट के जरिये सीसीटीवी को आसानी से हैक कर सकते हैं

ईटानगर:चीनभारत की जासूसी के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रहा है। अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ऐसा आरोप चीन में बने और भारत में प्रयोग हो रहे चाइनीज सीसीटीवी कैमरों पर लगाया है।

विधायक निनॉन्ग एरिंग ने अपने पत्र में सीसीटीवी जासूसी को चीन की गहरी चाल बताते हुए प्रधानमंत्री से अपील की है कि वो चीन से आने वाले सीसीटीवी कैमरों को बैन करें और साथ में सरकार इसके लिए एक जागरूकता अभियान चलाए, ताकि आम जनता भी सतर्क हो सके, जिन्होंने अपने अपने घरों की सुरक्षा में चाइनीज सीसीटीवी कैमरे लगावाएं हैं।

समाचार पत्रिका इंडिया टुडे की रिपोर्ट 'द चाइना स्नूपिंग मेनेस' के अनुसार अरुणाचल प्रदेश की पासीघाट पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने पीएम को लिखे पत्र में भारत में धड़ल्ले से प्रयोग होने वाले चाइनीज सीसीटीवी कैमरों के इस्तेमाल पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं।

विधायक एरिंग ने पत्र में लिखा है कि चीन में बने सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग जासूसी के लिए हो रहा है और ऐसे सीसीटीवी कैमरों से भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता को सीधे-सीधे खतरा है। विधायक ने पत्र में इस बात को भी कहा है कि मौजूदा समय में चीन एलएसी पर भारत के खिलाफ लगातार आक्रामकता रूख अख्तियार किये हुए है और साथ में वो हमारे आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को भी निशाना बना रहा है। इस लिहाज से भारत सरकार को चीन की ओर से आ रहे इस खतरे से भी निपटने की जरूरत है।

पत्र में एरिंग लिखते हैं कि अनुमान के अनुसार पूरे देश में इस समय लगभग 20 लाख सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिनमें से 90 फीसदी चीनी सरकार के स्वामित्व वाली कंपनियां बनाती हैं। कांग्रेस विधायक ने अंदेशा जताया है कि चीनी हैकर अपने देश में बैठे हुए इंटरनेट प्रोटोकॉल और सीसीटीवी नेटवर्क में इस्तेमाल होने वाले डीवीआर को आसानी से हैक कर सकते हैं।

उन्होंने पत्र में जून 2022 में अमेरिकी खुफिया फर्म रिकॉर्डेड फ्यूचर इंक द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि चीनी हैकर्स ने भारत-चीन सीमा पर स्थित लद्दाख क्षेत्रों में सात लोड डिस्पैच केंद्रों को हैक करने की कई बार कोशिश की। इन लोड सेंटर से बिजली ग्रिड को नियंत्रित करने और उनके वितरित के कार्य को किया जाता है।

टॅग्स :CCTVभारतनरेंद्र मोदीअरुणाचल प्रदेशकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर