किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं वित्त मंत्री अरुण जेटली, किया ये ट्वीट
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 5, 2018 20:38 IST2018-04-05T20:38:13+5:302018-04-05T20:38:13+5:30
वित्त मंत्री की इस समय स्वास्थ्य जांच चल रही है। डाक्टरों ने अब तक जो संकेत दिये हैं उसके मुताबिक जेटली गुर्दे से जुड़े विकार से पीड़ित हैं।

किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं वित्त मंत्री अरुण जेटली, किया ये ट्वीट
नई दिल्ली, पांच अप्रैलः वित्त मंत्री अरुण जेटली किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं। इसी वजह से अगले हफ्ते होने की उनकी लंदन यात्रा को निरस्त कर दिया गया है। डॉक्टर की एक टीम उनका उपचार कर रही है। गुरुवार को अरुण जेटली ने कहा, 'मेरी किडनी और कुछ संक्रमित बीमारियों का इलाज चल रहा है इस वजह से घर के नियंत्रित माहौल में ही मैं काम कर रहा हूं। डॉक्टर ही बता पाएंगे कि आगे कैसे हालात होंगे।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाज के लिये जल्द ही उनका आपरेशन हो सकता है।
सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्री की इस समय स्वास्थ्य जांच चल रही है। डाक्टरों ने अब तक जो संकेत दिये हैं उसके मुताबिक जेटली गुर्दे से जुड़े विकार से पीड़ित हैं। जेटली (65) को हालांकि अभी तक अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है लेकिन उन्हें संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक बैठकों में जाने से मना किया गया है।
I am being treated for kidney related problems & certain infections that I have contracted. I am therefore currently working from controlled environment at home. The future course of my treatment would be determined by the doctors treating me.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) April 5, 2018
जेटली सोमवार से कार्यालय भी नहीं जा रहे हैं। राज्यसभा के लिये दोबारा चुने जाने के बाद उन्होंने अभी तक संसद सदस्य की शपथ भी नहीं ली है। राज्यसभा सदस्य के तौर पर उनका पिछला कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो चुका है। जेटली को उत्तर प्रदेश से पुन: राज्यसभा सदस्य चुना गया है। हाल ही में राज्यसभा की 58 सीट के लिये हुये चुनाव में से 53 सदस्यों ने पिछले दो दिन में सदस्यता की शपथ ले ली है। शपथ नहीं लेने वाले पांच सदस्यों में जेटली भी शामिल हैं।
अस्वस्थता के चलते जेटली को विदेशी दौरों के साथ साथ कई सार्वजिनक कार्यक्रमों को भी निरस्त करना पड़ा है। पिछले एक सप्ताह के दौरान वह दो सार्वजनिक कार्यक्रमों में उपस्थित नहीं हुये जहां वक्ता के तौर पर उनका नाम शामिल था। अगले सप्ताह लंदन की उनकी यात्रा को भी निरस्त कर दिया गया है। उन्हें 10वीं ब्रिटेन-भारत आर्थिक एवं वित्तीय बातचीत में भाग लेने अगले सप्ताह लंदन जाना था। केन्द्र में 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के कुछ दिन बाद ही जेटली का बड़ा आपरेशन हुआ था। सूत्रों का मानना है कि मौजूदा अस्वस्थता उसी से जुड़ी हो सकती है।
PTI Bhasha Inputs