अरुण जेटली निधन: बीजेपी नेताओं ने अपने-अपने प्रोग्राम किए रद्द, हैदराबाद से तत्काल दिल्ली के लिए रवाना हुए अमित शाह

By स्वाति सिंह | Published: August 24, 2019 02:30 PM2019-08-24T14:30:47+5:302019-08-24T14:42:33+5:30

Arun Jaitley Death: अरुण जेटली के निधन के बाद से पूरा देश शोक में है। नोटबंदी से लेकर जीएसटी लागू करने में अरुण जेटली की अहम भूमिका रही है।

Arun Jaitley Death: after Arun Jaitley's death Amit Shah returning from Hyderabad, remembered his achievements by tweeting | अरुण जेटली निधन: बीजेपी नेताओं ने अपने-अपने प्रोग्राम किए रद्द, हैदराबाद से तत्काल दिल्ली के लिए रवाना हुए अमित शाह

साल 2006 में जेटली पहली बार राज्यसभा सांसद बने। पार्टी में जेटली ने एक महत्वपूर्ण रणनीतिकार से लेकर कई बड़ी जिम्मेदारियां संभाली।

Highlightsबीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज दोपहर 12.7 मिनट पर निधन हो गया।अरुण जेटली के निधन पर गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया है।

अरुण जेटली के निधन के बाद गृहमंत्री अमित शाह अपना हैदराबाद दौरा संक्षिप्त कर दिल्ली लौट रहे हैं। अमित शाह ने पूर्व वित्त मंत्री को दुख जताते हुए कई ट्वीट किए। उन्होंने जेटली की उपलब्धियों को याद करते हुए लिखा 'अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुखी हूँ, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है। उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षो तक प्राप्त होता रहा।'

शाह ने लिखा 'खुशमिजाज व्यक्तित्व वाले जेटली जी से मिलना और उनसे विचार विमर्श करना सभी के लिए एक सुखद अनुभव होता था। आज उनके जाने से देश की राजनीति और भारतीय जनता पार्टी में एक ऐसी रिक्तता आयी है जिसकी भरपाई होना जल्दी संभव नहीं है। अपने अद्वितीय अनुभव और विरले क्षमता से अरुण जी ने संगठन और सरकार में विभिन्न दायित्वों का निर्वाह किया। एक प्रखर वक्ता और समर्पित कार्यकर्ता अरुण जी ने देश के वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री और राज्य सभा में नेता विपक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों को पूरी कुशलता से निभाया।'

अमित शाह ने आगे लिखा मोदी सरकार के 2014-19 के कार्यकाल के दौरान देश के वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी और मोदी जी की गरीब कल्याण की परिकल्पनाओं को जमीन पर उतारा और हिन्दुस्तान को विश्व की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में प्रतिष्ठित किया। काले धन पर कार्यवाही की बात हो, एक देश-एक कर ‘जीएसटी' के स्वप्न को साकार करने की बात हो, विमुद्रीकरण की बात हो या आम आदमी को राहत पहुंचाने की बात, उनके हर निर्णय में देश और देश की जनता का कल्याण निहित था। देश उन्हें उनके अत्यंत सरल एवं संवेदनशील व्यक्तित्व के लिए सदैव याद रखेगा।'

दिल्ली लौट रहे हैं उप-राष्ट्रपति

उधर, अरुण जेटली के निधन की खबर सुनने के आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के लिए चेन्नई से रवाना हुए उप-राष्ट्रपति ने यात्रा रोक दिल्ली लौट रहे हैं।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने रद्द किया मथुरा दौरा 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रद्द किया मथुरा दौराजन्माष्टमी के मौके पर मथुरा जाने वाले थे। लेकिन अरुण जेटली के निधन के बाद उन्होंने दौरा रद्द कर दिया है। वह दिल्ली आ रहे हैं।

 

शाह ने बीजेपी के दिग्गज नेता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा लिखा 'मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे। ॐ शांति शांति शांति'।बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज दोपहर 12.7 मिनट पर निधन हो गया। उन्हें 9 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें पिछले 14 दिनों से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा था। जेटली 66 वर्ष के थे। इसी हफ्ते भाजपा के बड़े नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का भी निधन हुआ। 

Web Title: Arun Jaitley Death: after Arun Jaitley's death Amit Shah returning from Hyderabad, remembered his achievements by tweeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे