अनुच्छेद 370ः पाकिस्तान में हंगामा जारी, थार एक्सप्रेस को आगे की यात्रा के लिए मिली मंजूरी, ट्रेन में 165 यात्री सवार हैं

By भाषा | Updated: August 10, 2019 17:10 IST2019-08-10T17:10:35+5:302019-08-10T17:10:35+5:30

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा था कि उसने भारत के लिए सभी ट्रेन सेवाएं रोक दी है। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने इस्लामाबाद में घोषणा की थी कि यह अंतिम जोधपुर-कराची ट्रेन होगी।

article-370 Thar Express gets Pak clearance for onward journey to Karachi | अनुच्छेद 370ः पाकिस्तान में हंगामा जारी, थार एक्सप्रेस को आगे की यात्रा के लिए मिली मंजूरी, ट्रेन में 165 यात्री सवार हैं

अनुमान के मुताबिक, पिछले 13 साल में चार लाख से ज्यादा यात्रियों ने इस ट्रेन से सफर किया है।

Highlightsअधिकारियों ने बताया कि ट्रेन पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित जीरो प्वाइंट स्टेशन पर पहुंचेगी।उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर बाद तीन बजकर पांच मिनट पर मंजूरी मिली।

कराची जाने वाली थार एक्सप्रेस को आगे की यात्रा के लिए शनिवार को पाकिस्तान से मंजूरी मिल गयी। इस ट्रेन में 165 यात्री सवार हैं। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा था कि उसने भारत के लिए सभी ट्रेन सेवाएं रोक दी है। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने इस्लामाबाद में घोषणा की थी कि यह अंतिम जोधपुर-कराची ट्रेन होगी।

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित जीरो प्वाइंट स्टेशन पर पहुंचेगी, जहां पर यात्री ट्रेन बदलेंगे। पाकिस्तान से ट्रेन जीरो प्वाइंट पर सुबह 10 बजे पहुंची। जोधपुर में भगत की कोठी से रात एक बजे रवाना होने के बाद ट्रेन भारत की तरफ अंतिम स्टेशन मुनाबाओ में छह बजकर 55 मिनट पर पहुंच गयी थी और पाकिस्तान की मंजूरी का इंतजार कर रही थी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर बाद तीन बजकर पांच मिनट पर मंजूरी मिली जिसके तुरंत बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। थार एक्सप्रेस जोधपुर से कराची जाती है और 18 फरवरी 2006 को पुन: शुरू होने के बाद हर सप्ताह शनिवार तड़के (एक बजे) यह ट्रेन चलती है। इससे पहले 41 साल तक यह ट्रेन सेवा बंद रही थी।

अनुमान के मुताबिक, पिछले 13 साल में चार लाख से ज्यादा यात्रियों ने इस ट्रेन से सफर किया है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में सवार 165 यात्रियों में 81 भारतीय हैं जो पाकिस्तान में अपने रिश्तेदारों से मिलने गए हैं। पाकिस्तान के 84 नागरिक इससे अपने वतन लौट रहे हैं। 

Web Title: article-370 Thar Express gets Pak clearance for onward journey to Karachi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे