अनुच्छेद 370ः घर में नजरबंद फारूक और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात करेंगे नेता, दोनों पूर्व मुख्यमंत्री अभी हिरासत में हैं
By भाषा | Updated: October 5, 2019 17:59 IST2019-10-05T17:58:29+5:302019-10-05T17:59:10+5:30
राज्य के दोनों पूर्व मुख्यमंत्री अभी हिरासत में हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) प्रवक्ता मदन मंटू ने बताया कि पार्टी के संभाग प्रमुख देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल कल सुबह जम्मू से रवाना होगा, जिसमें पार्टी के पूर्व विधायक भी शामिल होंगे।

जम्मू में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं की गतिविधियों पर से पाबंदियां हटा दी गई हैं।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू संभाग के प्रतिनिधिमंडल को पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से रविवार को मुलाकात करने की इजाज़त दे दी है।
राज्य के दोनों पूर्व मुख्यमंत्री अभी हिरासत में हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) प्रवक्ता मदन मंटू ने बताया कि पार्टी के संभाग प्रमुख देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल कल सुबह जम्मू से रवाना होगा, जिसमें पार्टी के पूर्व विधायक भी शामिल होंगे।
National Conference (NC) leader Devender Rana in Jammu: Today, we've got the confirmation that a delegation will be allowed to meet Farooq Abdullah & Omar Abdullah. A 15-member delegation of NC leaders, all of them former legislators, is going to Srinagar tomorrow morning. https://t.co/sUvTo5i93Wpic.twitter.com/9FYKjzo65r
— ANI (@ANI) October 5, 2019
राणा ने इस बाबत राज्यपाल सत्यपाल मलिक से इजाज़त मांगी थी। मंटू ने बताया कि कि दो दिन पहले पार्टी के जम्मू संभाग के जिला अध्यक्षों और अन्य वरिष्ठ नेताओं की आकस्मिक बैठक में फारूक और उमर अब्दुल्ला से मिलने का फैसला लिया गया था।
जम्मू में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं की गतिविधियों पर से पाबंदियां हटा दी गई हैं। फारूक (81) श्रीनगर के अपने घर में नज़रबंद हैं जबकि उनके बेटे उमर को राज्य अतिथि गृह में हिरासत में रखा गया है।