कर्नाटक एक्सप्रेस में विस्फोट की धमकी देने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, आगरा लाया गया

By भाषा | Updated: December 15, 2021 23:48 IST2021-12-15T23:48:59+5:302021-12-15T23:48:59+5:30

Arrested from Delhi for threatening Karnataka Express, brought to Agra | कर्नाटक एक्सप्रेस में विस्फोट की धमकी देने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, आगरा लाया गया

कर्नाटक एक्सप्रेस में विस्फोट की धमकी देने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, आगरा लाया गया

आगरा, 15 दिसंबर आगरा में आरपीएफ नियंत्रण कक्ष में मंगलवार दोपहर कॉल करके कर्नाटक एक्सप्रेस को बेंगलुरु पहुंचने पर उसमें विस्फोट करने की धमकी देने वाले को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

जीआरपी ने बताया कि कॉल आने के बाद सर्विलांस से फोन की लोकेशन का पता लगाया। लोकेशन दिल्ली का मिलने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरेंद्र चौधरी ने दिल्ली संपर्क किया। दिल्ली पुलिस की टीम ने लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश की और करीब छह घंटे की मेहनत के बाद मंगलवार रात नौ बजे नयी दिल्ली में तुर्कमान गेट स्थित रैन बसेरे से उसे गिरफ्तार किया गया।

बुधवार को आगरा कैंट के इंस्पेक्टर सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी की पहचान सत्यानंद यादव के रूप में हुई है और वह दिल्ली के रैन बसेरे में केयर टेकर की नौकरी करता है।

उन्होंने बताया कि आरोपी काफी नशे में था। दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को आरोपी को आगरा पुलिस की हिरासत में लाया गया। रेलवे अधिनियम के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arrested from Delhi for threatening Karnataka Express, brought to Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे