सौ करोड़ रुपये कर्ज दिलाने के बहाने व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 11, 2021 22:57 IST2021-08-11T22:57:34+5:302021-08-11T22:57:34+5:30

सौ करोड़ रुपये कर्ज दिलाने के बहाने व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार
लातूर, 11 अगस्त महाराष्ट्र के लातूर के एक व्यापारी को 100 करोड़ रुपये का व्यापार कर्ज दिलाने का वादा करके 1.52 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक जितेन्द्र जगदाले ने यहां पत्रकारों को बताया कि 44 वर्षीय शिकायतकर्ता पंजाब के दीपक कुमार और मुंबई के जतिन शाह के संपर्क में आया, जिन्होंने खुद को ऋण एजेंट बताया। फिर उन्होंने व्यापारी को एक व्यावसायिक समाधान समूह से संबंधित किसी अन्य व्यक्ति से मिलवाया। उन्होंने व्यापारी से कहा कि मुख्य आरोपी समीर कादरी और चेन्नई के जिन्ना कादरी उसे 100 करोड़ रुपये का कर्ज देंगे।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ''बाद में, वे सभी ऋण पर चर्चा करने के लिए दिल्ली के एक बंगले में मिले। आरोपी व्यक्तियों ने 100 करोड़ रुपये की 'ऋण' राशि पर ब्याज शुल्क के रूप में 3 करोड़ रुपये की मांग की। बाद में 1,52,50,000 में बात तय हुई। व्यापारी ने 23 और 24 मार्च, 2020 को आरोपी द्वारा प्रदान किए गए बैंक खाते में यह राशि स्थानांतरित कर दी। ”
रकम मिलने के बाद आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया तो व्यापारी को एहसास हुआ कि उसे ठगा गया है और उसने लातूर के पुलिस अधीक्षक को आपबीती सुनाई।
डीवाईएसपी ने कहा कि गांधी चौक पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी समीर कादरी उर्फ ईश्वर आरके रमन को पांच अगस्त को चेन्नई से गिरफ्तार किया।
अन्य आरोपियों की पहचान आदित्य राम उर्फ हरिप्रसाद, जिन्ना कादरी उर्फ अब्दुल्ला उर्फ सुल्तान, नरसिम्हन रामदास उर्फ विनोद (41), वीएम मोहम्मद दाऊद खान (30) और मोहम्मद अली के रूप में हुई है।
पुलिस ने मुख्य आरोपी के पास से 1,52,50,000 रुपये की राशि भी बरामद की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।