अर्नब बातचीत : रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने कांग्रेस पर ‘झूठे प्रचार’का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: January 24, 2021 20:56 IST2021-01-24T20:56:36+5:302021-01-24T20:56:36+5:30

Arnab talks: Republic media network accuses Congress of 'false propaganda' | अर्नब बातचीत : रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने कांग्रेस पर ‘झूठे प्रचार’का आरोप लगाया

अर्नब बातचीत : रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने कांग्रेस पर ‘झूठे प्रचार’का आरोप लगाया

नयी दिल्ली, 24 जनवरी रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने रविवार को इन आरोपों के लिए कांग्रेस पर पलटवार किया कि अर्नब गोस्वामी के कथित व्हाट्सएप बातचीत से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हुआ और सरकारी गोपनीयता कानून का उल्लंघन किया गया। साथ ही नेटवर्क ने दावा किया कि पार्टी ‘‘झूठ’’ फैला रही है।

रिपब्लिक मीडिया समूह ने एक बयान में प्रतिद्वंद्वी टीवी चैनल ‘टाइम्स नाऊ’ पर टीआरपी में छेड़छाड़ करने, तथ्यों को दबाने और कथित टीआरपी घोटाले में लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाए।

‘टाइम्स नाऊ’ का संचालन करने वाले टाइम्स नेटवर्क ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह ब्रॉडकास्ट आडिएंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) द्वारा रिपब्लिक टीवी के पक्ष में बड़े पैमाने पर टीआरपी से छेड़छाड़ की शिकायतों पर कार्रवाई करने में अस्वीकार्य और माफ नहीं किए जाने योग्य विफलता के लिए ‘‘सभी संभावित कानूनी कार्रवाइयों’’ पर विचार कर रहा है। इसके बाद रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने ये आरोप लगाए हैं।

कांग्रेस ने भी शुक्रवार को मांग की थी कि गोस्वाामी की कथित व्हाट्सएप बातचीत की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराई जाए जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा और सरकारी गोपनीयता कानून का उल्लंघन हुआ है। साथ ही पार्टी ने मांग की थी इसमें शामिल लोगों पर मामले दर्ज किए जाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arnab talks: Republic media network accuses Congress of 'false propaganda'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे