सेना ने बडगाम निवासी को उसके दोस्तों को सौंपे जाने का वीडियो जारी किया,पिटाई का आरोप किया खारिज
By भाषा | Updated: June 28, 2021 18:16 IST2021-06-28T18:16:30+5:302021-06-28T18:16:30+5:30

सेना ने बडगाम निवासी को उसके दोस्तों को सौंपे जाने का वीडियो जारी किया,पिटाई का आरोप किया खारिज
श्रीनगर, 28 जून सेना ने बडगाम निवासी एक व्यक्ति को एक शिविर से उसके दोस्तों को सौंपे जाने का सोमवार को वीडियो जारी कर उसकी पिटाई किये जाने के आरोप को खारिज किया ।
उल्लेखनीय है कि मध्य कश्मीर के मगाम इलाका स्थित रेडबुग के रहने वाले मोहम्मद रमजान (47) के परिवार ने आरोप लगाया था कि पिछले हफ्ते सैनिकों ने उसकी पिटाई की थी, जब एक खुफिया सूचना के बाद उससे पूछताछ की गई थी। रमजान को अचेत हालत में एचएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उसके परिवार ने आरोप लगाया था कि मगाम के अरीपंथन में तैनात सेना के कर्मियों ने उसकी पिटाई की, हालांकि बल ने इससे इनकार किया है।
सेना एक वीडियो जारी किया है। इसमें इस व्यक्ति को पूछताछ के बाद आकाशवाणी में काम करने वाले उसके दो दोस्तों -- गुलाम मोहिदीन मीर और तारिक अहमद खान को कथित तौर पर सौंपते हुए दिखाया गया है।
सेना ने कहा कि रमजान का फोन और उसकी अन्य चीजों की उसने तथा उसके दोस्तों ने शिविर से जाने से पहले बखूबी जांच की थी। साथ ही, उन्होंने बल के आचरण पर संतोष प्रकट किया था।
सेना ने कहा कि इस तरह के आरोप बल के खिलाफ लोगों को भड़काने की व्यापक साजिश का हिस्सा है, ताकि कानून व्यवस्था की समस्या पैदा की जा सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।