जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का हेलीकॉप्टर ALH ध्रुव, घायल हुए दोनों पायलट

By अनिल शर्मा | Published: May 4, 2023 12:21 PM2023-05-04T12:21:32+5:302023-05-04T13:06:31+5:30

ALH ध्रुव कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बचाव अभियान जारी है। 

Army helicopter ALH Dhruv crashes in Jammu and Kashmir's Kishtwar both pilots injured | जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का हेलीकॉप्टर ALH ध्रुव, घायल हुए दोनों पायलट

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का हेलीकॉप्टर ALH ध्रुव, घायल हुए दोनों पायलट

Highlightsजम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।हेलीकॉफ्टर पर दो पायलट समेत तीन सवार थे।दोनों पायलटों को चोटें आई हैं लेकिन वे सुरक्षित हैं।

किश्तवाड़ः जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग सवार थे। सेना के अधिकारी ने बताया कि सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलटों को चोटें आई हैं लेकिन वे सुरक्षित हैं।

दुर्घटनाग्रस्त ALH ध्रुव की तस्वीर सामने आई है।समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी तस्वीर के मुताबिक, हेलीकॉप्टर का मलबा मारुसुदर नदीं में मिला है। ये नदी किश्तवाड़ जिले मे मारवाह-दछान से होकर बहती है। ALH ध्रुव कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बचाव अभियान जारी है। 

गौरतलब है कि इस साल इस मार्च के शुरुआत में, अरुणाचल प्रदेश में मंडला पहाड़ी क्षेत्र के पास भारतीय सेना के एक चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दो पायलट मारे गए थे। दुर्घटना के बाद भारतीय सेना, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया।

अधिकारियों ने बताया था कि सेना का चीता हेलिकॉप्टर ऑपरेशनल सॉर्टी पर था, तभी उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया। बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी।

Web Title: Army helicopter ALH Dhruv crashes in Jammu and Kashmir's Kishtwar both pilots injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे