सेना प्रमुख जनरल नरवणे की इटली यात्रा शुरू
By भाषा | Updated: July 7, 2021 20:39 IST2021-07-07T20:39:57+5:302021-07-07T20:39:57+5:30

सेना प्रमुख जनरल नरवणे की इटली यात्रा शुरू
नयी दिल्ली, सात जुलाई सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने द्विपक्षीय सामरिक सहयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से इटली की दो दिवसीय यात्रा बुधवार को शुरू की।
जनरल नरवणे दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण के तहत ब्रिटेन से इटली पहुंचे। सेना ने ट्वीट किया, ‘‘जनरल एम एम नरवणे दो दिवसीय यात्रा पर इटली पहुंचे। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सामरिक तथा रक्षा सहयोग और मजबूत करना है।’’
अधिकारियों ने बताया कि सेना प्रमुख रोम में इटली की सेना के प्रमुख और रक्षा प्रमुख के साथ महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे। उनका प्रसिद्ध कैसिनो शहर में भारतीय सेना के एक स्मारक का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है। यह स्मारक उन भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया है जिन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अपनी जान गंवा दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।