सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने अपने नेपाली समकक्ष से बात की

By भाषा | Published: July 30, 2021 08:57 PM2021-07-30T20:57:05+5:302021-07-30T20:57:05+5:30

Army Chief General Naravane talks to his Nepalese counterpart | सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने अपने नेपाली समकक्ष से बात की

सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने अपने नेपाली समकक्ष से बात की

नयी दिल्ली, 30 जुलाई सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शुक्रवार को अपने नेपाली समकक्ष जनरल पूर्ण चंद्र थापा के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान क्षेत्र में विकसित सुरक्षा परिदृश्य की पृष्ठभूमि में द्विपक्षीय सैन्य और रक्षा सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया।

अधिकारियों ने कहा कि वार्ता दोनों देशों के बीच जारी सैन्य सहयोग के साथ-साथ इसे और विस्तार देने के तरीकों पर केंद्रित रही।

सेना ने ट्वीट किया, ‘‘जनरल एमएम नरवने, सीओएएस ने नेपाल के थल सेनाध्यक्ष जनरल पूर्ण चंद्र थापा के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के पहलुओं पर चर्चा की।’’

अफगानिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और क्षेत्र पर इसके संभावित प्रभाव पर बढ़ती चिंताओं के बीच यह वार्ता हुई।

नेपाल इस क्षेत्र में अपने समग्र रणनीतिक हितों के संदर्भ में भारत के लिए महत्वपूर्ण है, और दोनों देशों के नेताओं ने अक्सर सदियों पुराने ‘‘रोटी बेटी’’ संबंधों का उल्लेख किया है।

गौरतलब है कि जनरल नरवणे ने पिछले नवंबर में काठमांडू का दौरा किया था और उस दौरान उन्होंने जनरल थापा सहित नेपाल के शीर्ष सैन्य और असैन्य अधिकारियों के साथ व्यापक बातचीत की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army Chief General Naravane talks to his Nepalese counterpart

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे