महमूद प्राचा के कंप्यूटर को सील करने संबंधी कार्रवाई की निगरानी के लिए स्थानीय आयुक्त नियुक्त

By भाषा | Updated: March 27, 2021 18:40 IST2021-03-27T18:40:58+5:302021-03-27T18:40:58+5:30

Appointed local commissioner to oversee Mahmud Pracha's computer sealing operations | महमूद प्राचा के कंप्यूटर को सील करने संबंधी कार्रवाई की निगरानी के लिए स्थानीय आयुक्त नियुक्त

महमूद प्राचा के कंप्यूटर को सील करने संबंधी कार्रवाई की निगरानी के लिए स्थानीय आयुक्त नियुक्त

नयी दिल्ली, 27 मार्च दिल्ली की एक अदालत ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के सिलसिले में एक गवाह को कथित तौर पर प्रभावित करने के मामले में वकील महमूद प्राचा के कार्यालय में कंप्यूटर को सील करने संबंधी कार्रवाई की निगरानी के लिए एक स्थानीय आयुक्त (एलसी) को नियुक्त किया और पुलिस को उनके साथ समन्वय करने के निर्देश दिये।

सत्र अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि 28 अप्रैल तक मजिस्ट्रेट अदालत के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें प्राचा के खिलाफ तलाशी वारंट की तामील करने का निर्देश दिया गया था।

विशेष लोक अभियोजक अमित प्रसाद ने एलसी नियुक्त किये जाने संबंधी प्राचा के प्रस्ताव का विरोध नहीं किया था जिसके बाद सत्र अदालत ने यह निर्देश दिया।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने जांच अधिकारी (आईओ) को शनिवार को प्राचा के कार्यालय में जाने और कंप्यूटर को जब्त करने और सील करने का निर्देश दिया। यह निर्देश भी दिया कि पूरी प्रक्रिया की अधिवक्ता अवनीत कौर की उपस्थिति में वीडियोग्राफी की जाए, जिन्हें स्थानीय आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।

अदालत ने हालांकि कहा कि कंप्यूटर प्राचा के पास रहेगा और उन्हें इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करने का निर्देश दिया।

पिछले वर्ष फरवरी में राष्ट्रीय राजधानी में हुए दंगों से संबंधित मामलों में कुछ आरोपियों की पैरवी कर रहे हैं।

अदालत प्राचा की एक अपील पर सुनवाई कर रही थी। प्राचा ने मजिस्ट्रेट अदालत के उस आदेश के खिलाफ अपील की थी जिसमें उनके खिलाफ तलाशी वारंट की तामील करने के निर्देश दिये गये थे।

अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि 28 अप्रैल तय की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Appointed local commissioner to oversee Mahmud Pracha's computer sealing operations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे