शाही ईदगाह मस्जिद मामले में मथुरा अदालत में आवेदन दायर

By भाषा | Updated: February 10, 2021 01:50 IST2021-02-10T01:50:11+5:302021-02-10T01:50:11+5:30

Application filed in Mathura court in Shahi Idgah Mosque case | शाही ईदगाह मस्जिद मामले में मथुरा अदालत में आवेदन दायर

शाही ईदगाह मस्जिद मामले में मथुरा अदालत में आवेदन दायर

मथुरा, नौ फरवरी कटरा केशवदेव मंदिर के निकट से शाही मस्जिद ईदगाह को स्थानांतरित करने के लिए आवेदन दायर करने वाले वकील महेंद्र प्रताप सिंह ने अदालत से इस मामले से संबंधित तथ्यों का पता लगाने के वास्ते विवादित स्थल की यात्रा करने के लिए एक आयोग की नियुक्ति करने की अपील की है।

इस संबंध में उन्होंने सोमवार को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश प्रमोद कुमार की अदालत में आवेदन दिया है।

पिछले साल दिसंबर में सिंह ने पांच लोगों की ओर से यह वाद दायर किया था और कटरा केशवदेव मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के नजदीक स्थित 17वीं सदी की मस्जिद को हटाने का अनुरोध किया।

उन्होंने आवेदन में कहा कि इस मामले से जुड़े कुछ तथ्य मस्जिद में मौजूद हैं इसलिए उनका विनम्र आग्रह है कि उन्हें भी आयोग के साथ वहां जाने दिया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Application filed in Mathura court in Shahi Idgah Mosque case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे