मथुरा की शाही ईदगाह में नमाज पर रोक लगाने के अनुरोध वाली अर्जी दायर

By भाषा | Updated: December 17, 2021 00:15 IST2021-12-17T00:15:02+5:302021-12-17T00:15:02+5:30

Application filed for ban on Namaz in Shahi Idgah of Mathura | मथुरा की शाही ईदगाह में नमाज पर रोक लगाने के अनुरोध वाली अर्जी दायर

मथुरा की शाही ईदगाह में नमाज पर रोक लगाने के अनुरोध वाली अर्जी दायर

मथुरा, 16 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद की एक अदालत में अर्जी दायर कर श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के पास स्थित शाही ईदगाह में नमाज पढ़े जाने पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है।

हाल के महीनों में कुछ संगठनों ने ईदगाह को वहां से हटाकर उक्त भूमि श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट को दिए जाने संबंधी अनुरोध के साथ अदालत का रुख किया है।

वादी के पैरोकार अधिवक्ता राजेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि उन्होंने अर्जी में यह भी दावा किया है कि 1992 में अयोध्या स्थित बाबरी ढांचा ढहाए जाने के बाद शुरुआत में जुमे (शुक्रवार के दिन) की नमाज शुरू की गई और फिर धीरे-धीरे पांचों वक्त की नमाज अदा की जाने लगी। उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग की है।

माहेश्वरी ने कहा कि सिविल जज सीनियर डिवीजन ज्योति सिंह की अदालत में चल रहे मामले में वादी ने कथित तौर पर ईदगाह के आसपास रास्ते को रोककर नमाज अदा करने को लेकर भी आपत्ति जतायी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Application filed for ban on Namaz in Shahi Idgah of Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे