अपर्णा यादव ने कहा, 'खून के आखिरी बूंद तक भाजपा के प्रति वफादार बनी रहूंगी'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 16, 2022 04:41 PM2022-04-16T16:41:00+5:302022-04-16T16:43:38+5:30

अपर्णा यादव ने कहा कि यूपी की जनता ने योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बनाया है। चुनाव के वक्त कुछ लोग कह रहे थे कि वो आदित्यनाथ को मठ भेजेंगे। अब जब भाजपा ने यूपी में सरकार बना ली है तो उन पर लठ बजवाने का काम किया जाना चाहिए।

Aparna Yadav said, 'I will remain loyal to BJP till the last drop of blood' | अपर्णा यादव ने कहा, 'खून के आखिरी बूंद तक भाजपा के प्रति वफादार बनी रहूंगी'

फाइल फोटो

Highlightsअपर्णा यादव ने कहा कि वह आजीवन भाजपा की निष्ठावान सदस्य बनी रहेंगीमेरी रगों में जब तक खून बहेगा, मैं भाजपा के साथ पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुड़ी रहूंगीमैंने परिवार को नहीं छोड़ा है, बल्कि राष्ट्रवाद के लिए समाजवादी पार्टी को छोड़ा है

औरैया: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और यूपी भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा कि वह मरते दम तक भाजपा में ही रहेंगी।

अपर्णा यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जो लोग उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले कहते थे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'गोरखनाथ मठ' भेजना है, अब उनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सौतेले छोटे भाई की पत्नी अपर्णा ने कहा, "यह गर्व की बात है कि यूपी की जनता ने योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बनाया है। यूपी चुनाव के वक्त जब मैं भाजपा में शामिल हुई थी तो कुछ लोग कह रहे थे कि वो आदित्यनाथ को मठ भेजेंगे। अब जब भाजपा ने यूपी में सरकार बना ली है तो अब वक्त है कि उन पर लठ बजवाने का काम किया जाए।“

इसके साथ ही अपर्णा यादव ने कहा कि वह आजीवन भाजपा की निष्ठावान सदस्य बनी रहेंगी। प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझसे बार-बार पूछा जाता है कि मैं भाजपा में क्यों शामिल हुई। उस वक्त भी मैंने कहा था कि मेरी रगों में जब तक खून बहेगा, मैं भाजपा के साथ पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुड़ी रहूंगी।"

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैंने परिवार को नहीं छोड़ा है, बल्कि राष्ट्रवाद के लिए समाजवादी पार्टी को छोड़ा है। मुझे प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा भरोसा है कि वो देश के सम्मान और गौरव की रक्षा के लिए और बेहतर काम करेंगे। 

यूपी के माफिया कल्चर पर बात करते हुए अपर्णा यादव ने कहा भाजपा ने चुनाव में जनता से वादा किया था वो माफिया और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और आज के तारीख में ऐसा हो भी रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस आज अपराधियों को खोज-खोज कर जेल में डालने का काम कर रही है और यूपी में कानून-व्यवस्था का राज कायम है। 

अपने बयान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के चुनावी घोषणापत्र को जारी करते हुए कहा था कि राज्य सरकार माफिया और अपराधियों को नहीं बख्शेगी और नतीजा आज आपके सामने है कि भाजपा सरकार बनने के बाद अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है।"

Web Title: Aparna Yadav said, 'I will remain loyal to BJP till the last drop of blood'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे