Anushakti Nagar Results: अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद अणुशक्ति नगर सीट में सबसे आगे

By रुस्तम राणा | Updated: November 23, 2024 11:18 IST2024-11-23T11:18:58+5:302024-11-23T11:18:58+5:30

अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र एनसीपी के दिग्गज नेता नवाब मलिक का गढ़ रहा है। नवाब मलिक ने 2019, 2014 और 2009 में अणुशक्ति नगर सीट जीती थी। एनसीपी ने इस बार नवाब मलिक की बेटी सना को इस सीट से मैदान में उतारा है। नवाब मलिक ने मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से चुनाव लड़ा था।

Anushakti Nagar Results Actress Swara Bhaskar's husband Fahad Ahmed is leading in Anushakti Nagar seat | Anushakti Nagar Results: अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद अणुशक्ति नगर सीट में सबसे आगे

Anushakti Nagar Results: अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद अणुशक्ति नगर सीट में सबसे आगे

Anushakti Nagar Results 2024: अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति और एनसीपी (एससीपी) नेता फहद अहमद महाराष्ट्र के अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र में अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सना मलिक से मामूली अंतर से आगे चल रहे हैं। फहद अक्टूबर में समाजवादी पार्टी छोड़कर एनसीपी (एससीपी) में शामिल हुए थे।

अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र एनसीपी के दिग्गज नेता नवाब मलिक का गढ़ रहा है। नवाब मलिक ने 2019, 2014 और 2009 में अणुशक्ति नगर सीट जीती थी। एनसीपी ने इस बार नवाब मलिक की बेटी सना को इस सीट से मैदान में उतारा है। नवाब मलिक ने मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से चुनाव लड़ा था।

फहाद अहमद समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई की युवा शाखा समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष थे। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद फहाद ने मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से एम.फिल. की पढ़ाई पूरी की। वे छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं।

फहाद ने 16 फरवरी, 2023 को बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर से शादी की। अणुशक्ति नगर सीट के लिए फहाद के नामांकन की घोषणा करते हुए, एनसीपी (एससीपी) नेता जयंत पाटिल ने कहा, "फहाद अहमद एक सुशिक्षित युवा मुस्लिम युवक हैं और उन्होंने पूरे देश में एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। लोग चाहते हैं कि हम ऐसे नेताओं को मौका दें।"

Web Title: Anushakti Nagar Results Actress Swara Bhaskar's husband Fahad Ahmed is leading in Anushakti Nagar seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे