इंस्टाग्राम पर ट्रोलिंग का शिकार हुईं अनुराग कश्यप की बेटी

By भाषा | Updated: February 26, 2021 16:32 IST2021-02-26T16:32:58+5:302021-02-26T16:32:58+5:30

Anurag Kashyap's daughter became victim of trolling on Instagram | इंस्टाग्राम पर ट्रोलिंग का शिकार हुईं अनुराग कश्यप की बेटी

इंस्टाग्राम पर ट्रोलिंग का शिकार हुईं अनुराग कश्यप की बेटी

मुंबई, 26 फरवरी फिल्मकार अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने शुक्रवार को कहा कि इंस्टाग्राम पर अंत:वस्त्र में तस्वीर पोस्ट करने के बाद कई यूजर ने ‘‘अभद्र और अपमानजनक’’ कमेंट कर उन्हें निशाना बनाया।

आलिया के इंस्टाग्राम पर 20,000 से अधिक फॉलोअर हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह जिस तरह से उन्हें निशाना बनाया गया उससे वह काफी ‘‘डरी’’ हुई हैं।

पिछले महीने के आखिर में उन्होंने अंत:वस्त्र के एक ब्रांड का प्रचार करते हुए तस्वीर पोस्ट की थी। इसके बाद संदेशों की बाढ़ आ गयी जिसके चलते उन्होंने फोटो-वीडियो साझा करने वाली इस वेबसाइट से अपना अकाउंट बंद करने का मन बना लिया।

आलिया ने कहा कि शुरू में उन्होंने इन संदेशों को नजरअंदाज करने की कोशिश की लेकिन बाद में उन्होंने महसूस किया कि उन्हें अपने अनुभव साझा करने की जरूरत है क्योंकि ऐसे कमेंट ‘‘बलात्कार जैसी प्रवृत्ति को बढ़ावा’’ देते हैं।

आलिया कैलिफोर्निया में रहती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं को अपने कपड़ों का ध्यान रखने की नसीहत देने से पहले यह महत्वपूर्ण है कि हमारे समाज में सामान्य हो चुके हिंसक व्यवहार के बारे में अशिक्षित पुरूषों को बताया जाये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरा शरीर है, मेरा जीवन है और मैं जो करना चाहती हूं मैंने वही चुना।’’

यह पहली बार नहीं है जब आलिया ऐसी टिप्पणियों का निशाना बनी हैं। मई 2019 में उनके फिल्मकार पिता ने कहा था कि सोशल मीडिया के एक यूजर से उनकी बेटी को बलात्कार की धमकी मिली है जिसके बाद उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी।

निर्देशक फिलहाल तापसी पन्नू अभिनीत अपनी नई थ्रिलर फिल्म ‘दोबारा’ पर काम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anurag Kashyap's daughter became victim of trolling on Instagram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे