लाइव न्यूज़ :

UP News: योगी के मंत्री आशीष के बचाव में उतरी अनुप्रिया पटेल, बोलीं- पार्टी नेताओं के साथ साजिश बर्दास्त नहीं

By राजेंद्र कुमार | Updated: January 2, 2025 18:54 IST

आशीष पटेल योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री हैं। उन पर पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष पद पर प्रोन्नति में अनियमितता करने का आरोप सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने लगाया है।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने पति आशीष पटेल के बचाव बोल पड़ीकहा- पल्लवी भाजपा में आने के लिए लगा रही झूठे आरोपउन पर पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष पद पर प्रोन्नति में अनियमितता करने का आरोप

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी अनपा दल (सोनेलाल) की हर माह होने पार्टी की राज्यस्तरीय बैठक में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने पति आशीष पटेल के बचाव बोल पड़ी। आशीष पटेल योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री हैं। उन पर पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष पद पर प्रोन्नति में अनियमितता करने का आरोप सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने लगाया है।

इस मामले का ही संज्ञान लेते हुए अनुप्रिया पटेल ने यह कहा है कि पार्टी के किसी नेता या कार्यकर्ता के खिलाफ साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साजिश करने वाले को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। हम पड़यंत्रों से घबराने वाले नहीं हैं। साज़िशों का जवाब संगठन की ताकत से दिया जाएगा। 

साज़िशों का हम मोहतोड़ देंगे जवाब : अनुप्रिया 

उत्तर प्रदेश की राजनीति में बीते बीस दिनों से पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष पद पर हुई प्रोन्नति को लेकर सियासी सरगर्मी सबब पर है। अपना दल (कमेरावादी) की नेता हैं और सपा के सिंबल पर बीते विधानसभा चुनाव में सिराथू सीट चुनाव जीतने वाली पल्लवी पटेल अपने जीजा आशीष पटेल पर आरोप लगा रही हैं।

पल्लवी का कहना है कि आशीष पटेल की देखरेख में ही विभागाध्यक्ष पद पर हुई प्रोन्नति में अनियमितता की गई है। अपनी बहन द्वारा लगाए गए इस आरोप पर काफी दिनों तक चुप रहे के बाद गुरुवार को अनुप्रिया पटेल ने बहुत ही सधे हुए शब्दों में जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि आशीष पटेल पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों से उनकी पार्टी डरने वाली नहीं है। इस साजिश के पीछे किसका हाथ है, यह सभी कार्यकर्ता जानते हैं, जो षड्यंत्र करने वाली ताकत है, वह कान खोल कर सुन ले कि ऐसे षडयंत्रों से डर कर अपना दल (एस) सामाजिक न्याय के विषय को उठाना बंद नहीं करेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि जब अपना दल (एस) पिछड़ों और दलितों से हकों को दिलाने की आवाज बुलंद करता है तो हमारे दल के खिलाफ षड्यंत्र होने लगता है. अब ऐसे षड्यंत्रों से हम घबराने वाले नहीं हैं। इस तरह की साज़िशों का अब मोहतोड़ हम भी जवाब देंगे।

पल्लवी भाजपा में जाने के लिए लगा रही आरोप :  आशीष 

पार्टी की बैठक में अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल ने भी खुल कर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि धरना मास्टर पल्लवी पटेल किसी भी तरह से भाजपा ज्वाइन करना चाहती हैं। इसके लिए वह मेरी छवि धूमिल करने के तहत झूठे आरोप लगाकर सत्ता के करीब पहुंचना चाहती हैं। 

पल्लवी पटेल जिस थाली में खाती हैं, उसमें वह छेद नहीं ड्रिल कर देती हैं। हम उन्हें जानते हैं, हम उनसे डरेंगे नहीं। सभी जानते हैं कि पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष पद पर हुई प्रोन्नतियों में कोई अनियमितता नहीं हुई है, फिर भी पल्लवी झूठे आरोप लगा रही हैं। 

इस मामले में सूचना विभाग को सरकार का पक्ष सबके सामने लाना चाहिए। यह दावा करते हुए आशीष पटेल ने यह भी कहा कि मैं किसी से डरूंगा नहीं, बल्कि साजिश करने वालों से लड़ूँगा। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ़) वाले पैर पर गोली मारते हैं, हिम्मत है तो सीने पर गोली मारो।

टॅग्स :Anupriya Patelउत्तर प्रदेश समाचारup news
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई