नए सीरो सर्वेक्षण में दिल्ली के 56.13 फीसदी लोगों में मिली कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडीः जैन

By भाषा | Updated: February 2, 2021 18:47 IST2021-02-02T18:47:01+5:302021-02-02T18:47:01+5:30

Antibodies against Kovid-19 found in 56.13% of people in Delhi in new sero survey: Jain | नए सीरो सर्वेक्षण में दिल्ली के 56.13 फीसदी लोगों में मिली कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडीः जैन

नए सीरो सर्वेक्षण में दिल्ली के 56.13 फीसदी लोगों में मिली कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडीः जैन

नयी दिल्ली, दो फरवरी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि जनवरी में किए गए ताजा सीरो सर्वेक्षण में शामिल 56.13 फीसदी लोगों में कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी (प्रतिरक्षी) मिली हैं।

मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता की ओर बढ़ रही है लेकिन इस बारे में " सिर्फ विशेषज्ञ ही स्पष्ट बता पाएंगे।"

उन्होंने कहा कि पांचवां सीरो सर्वेक्षण 15 से 23 जनवरी के बीच किया गया था। यह देश में अबतक का सबसे बड़ा सीरो सर्वेक्षण है।

जैन ने कहा कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिले में सबसे ज्यादा 62.18 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है जबकि उत्तरी दिल्ली में सबसे कम 49.09 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी दर्ज की गई हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, " सर्वेक्षण में नई व बेहतर प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है। हर वार्ड से नमूने इकट्ठा किए गए। कुल 28000 नमूने लिए गए। "

मंत्री ने कहा कि मामलों की संख्या, मौतों की संख्या और अस्पताल में दाखिल किए जाने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है।

उन्होंने कहा कि लोगों को " कोविड-19 उचित व्यवहार " अपनाना चाहिए और कुछ और महीनों तक मास्क लगाना चाहिए।

जैन ने कहा कि नए सर्वेक्षण में तीन नए प्रमुख बदलाव किए गए हैं।

उन्होंने कहा, " हमने नमूनों का आकार बढ़ाया है। नमूने सामाजिक-आर्थिक स्थितियों के आधार पर लिए गए हैं। नई तथा अधिक संवेदनशील किट का इस्तेमाल किया गया। जांच यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान में किए गए। "

मंत्री ने यह भी बताया कि अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को इस हफ्ते से कोविड-19 का टीका लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

सरकारी स्कूलों के शिक्षक, एमसीडी के कर्मी, पुलिस कर्मी , आशा एवं एएनएम कर्मियों समेत अग्रिम पंक्ति के करीब छह लाख कर्मियों को टीका लगाए जाने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Antibodies against Kovid-19 found in 56.13% of people in Delhi in new sero survey: Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे