ब्रिटेन से लौटा एक और व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया

By भाषा | Updated: December 25, 2020 00:55 IST2020-12-25T00:55:53+5:302020-12-25T00:55:53+5:30

Another person returned from Britain found to be infected with corona virus | ब्रिटेन से लौटा एक और व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया

ब्रिटेन से लौटा एक और व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर दिल्ली के द्वारका में ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उसके घर वालों को पृथकवास में रखा गया है और उसके संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले हाल में ब्रिटेन से लौटा एक और व्यक्ति बुधवार को दक्षिण पूर्वी दिल्ली में संक्रमित पाया गया था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिले के अधिकारियों ने ब्रिटेन से पिछले चार सप्ताह में लौटे लोगों का पता लगाने के लिए टीमें तैनात की हैं और उनमें लक्षण दिखने पर आरटीपीसीआर जांच करने को कहा है।

उन्होंने बताया, ‘‘ दक्षिण पश्चिम जिले के द्वारका क्षेत्र में संक्रमित पाया गया व्यक्ति 19 दिसंबर को ब्रिटेन से भारत लौटा था।’’

उन्होंने बताया कि मरीज को एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another person returned from Britain found to be infected with corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे