मुंबई में अवैध टीकाकरण गिरोह के संबंध में एक और प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Updated: June 24, 2021 23:51 IST2021-06-24T23:51:30+5:302021-06-24T23:51:30+5:30

Another FIR registered in connection with illegal vaccination gang in Mumbai | मुंबई में अवैध टीकाकरण गिरोह के संबंध में एक और प्राथमिकी दर्ज

मुंबई में अवैध टीकाकरण गिरोह के संबंध में एक और प्राथमिकी दर्ज

मुंबई, 24 जून मध्य मुंबई के भोईवाड़ा में अवैध रूप से चल रहे टीकाकरण शिविर गिरोह के संबंध में पुलिस ने यहां बृहस्पतिवार को छठी प्राथमिकी दर्ज की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भोईवाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मई में कांदिवली में एक आवासीय सोसाइटी में कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था और आयोजकों ने दावा किया था कि वे एक बड़े अस्पताल से संबंधित हैं। सोसाइटी के निवासियों को टीकाकरण शिविर पर शक होने के बाद मामला प्रकाश में आया।

अधिकारी ने कहा कि टीका ले चुके लोगों को जो प्रमाण पत्र दिया गया था वह किसी और निजी अस्पताल का था जिसने शिविर आयोजित करने की बात से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा उसी गिरोह ने परेल क्षेत्र में भी एक अवैध शिविर का आयोजन किया था और कई लोगों को ठगकर 2.44 लाख रुपये अर्जित किए थे। अधिकारी ने कहा कि ताजा प्राथमिकी में छह लोगों का नाम दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another FIR registered in connection with illegal vaccination gang in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे