उप्र में एक और कोरोना संक्रमित की मौत, 17 नये मरीज मिले

By भाषा | Updated: September 17, 2021 21:45 IST2021-09-17T21:45:07+5:302021-09-17T21:45:07+5:30

Another corona infected dies in UP, 17 new patients found | उप्र में एक और कोरोना संक्रमित की मौत, 17 नये मरीज मिले

उप्र में एक और कोरोना संक्रमित की मौत, 17 नये मरीज मिले

लखनऊ, 17 सितंबर उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 17 नये मरीज सामने आये । स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है।

शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित एक मरीज की गोंडा जिले में मौत हो जाने से अब तक इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 22,887 तक पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 17 नये मरीज सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,09,643 हो गया।

पिछले 24 घंटों में राज्य के 16 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं जिससे संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 16,86,565 हो गई है।

बयान में कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 191 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another corona infected dies in UP, 17 new patients found

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे