नोएडाः भरभराकर गिर पड़ी निर्माणाधीन इमारत, एक बच्चे की मौत और तीन घायल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 21, 2018 05:30 PM2018-07-21T17:30:13+5:302018-07-21T18:01:12+5:30

नोएडा के सेक्टर 63 में एक निर्माणाधीन इमारत में बड़ा हादसा हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, निर्माणाधीन इमारत गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं।

another construction building collapsed noida one man died | नोएडाः भरभराकर गिर पड़ी निर्माणाधीन इमारत, एक बच्चे की मौत और तीन घायल

नोएडाः भरभराकर गिर पड़ी निर्माणाधीन इमारत, एक बच्चे की मौत और तीन घायल

नोएडा, 21 जुलाई: नोएडा फेस-3 थाना क्षेत्र के सेक्टर 63 ए में एक निर्मांणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस उपाधीक्षक (नगर) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 63 ए में होटल संचालक रविंद्र का मकान बन रहा है। कल भूतल की खुदाई चल रही थी कि इसी दौरान भूतल की दीवार भरभराकर गिर गई। इस हादसे में हिमांशु (2 वर्ष), प्रकाश, दोसा और हेमराज मिट्टी के नीचे दब गए।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य लोगों ने चारों को मिट्टी से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। हेमराज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिंह ने बताया कि इस मामले में भूखंड के मालिक और इमारत का निर्माण करा रहे ठेकेदार के खिलाफ थाना फेस-3 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

 


पुलिस उपाधीक्षक (नगर) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 63 ए में होटल संचालक रविंद्र का मकान बन रहा है। कल भूतल की खुदाई चल रही थी कि इसी दौरान भूतल की दीवार भरभराकर गिर गई। इस हादसे में हिमांशु (2 वर्ष), प्रकाश, दोसा और हेमराज मिट्टी के नीचे दब गए।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य लोगों ने चारों को मिट्टी से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। हेमराज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सिंह ने बताया कि इस मामले में भूखंड के मालिक और इमारत का निर्माण करा रहे ठेकेदार के खिलाफ थाना फेस-3 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

वहीं, इससे पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में मंगलवार( 17 जुलाई) रात चार मंजिला और निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत अचानक ढह गई थी। जिसमें अब तक सात लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। इस घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे। सीएम योगी ने मृतकों के लिए 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही दुर्घटना में घायलों के लिए भी 50 हजार का ऐलान किया है।  

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 18 अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है। जिसमें ठेकेदारों, उप-ठेकेदारों, बिल्डरों, संपत्ति डीलरों और वास्तुकार शामिल है। 

पुलिस जांच में पता चला है कि एक साल पहले इमारतों में से एक का निर्माण किया गया था और इसमें फ्लैट बिक्री के लिए तैयार थे। पुलिस ने कहा कि बिल्डरों और संपत्ति डीलरों दिनेश और संजीव कुमार और क्षेत्र में जमीन रखने वाले एक व्यक्ति शंकर द्विवेदी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

PTI-Bhasha Inputs

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: another construction building collapsed noida one man died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे