लो जी एक और चेंज, इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर?, महाराष्ट्र सरकार ने की घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 18, 2025 17:43 IST2025-07-18T14:42:38+5:302025-07-18T17:43:18+5:30

कदम हिंदूवादी संगठन शिव प्रतिष्ठान द्वारा सांगली कलेक्टरेट को एक ज्ञापन भेजकर इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने की मांग के बाद उठाया गया।

another change Islampur renamed as Ishwarpur Maharashtra Government announces  Hindutva group lobbying | लो जी एक और चेंज, इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर?, महाराष्ट्र सरकार ने की घोषणा

file photo

Highlightsशिव प्रतिष्ठान का नेतृत्व संभाजी भिड़े करते हैं।नाम बदलने की मांग 1986 से की जा रही है।

मुंबईः महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि सांगली जिले के इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर किया जा रहा है। यह घोषणा राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र के अंतिम दिन की गई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने विधानसभा को बताया कि यह निर्णय बृहस्पतिवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कैबिनेट के फैसले को मंजूरी के लिए केंद्र को भेजेगी। यह कदम एक हिंदूवादी संगठन शिव प्रतिष्ठान द्वारा सांगली कलेक्टरेट को एक ज्ञापन भेजकर इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने की मांग के बाद उठाया गया।

शिव प्रतिष्ठान का नेतृत्व संभाजी भिड़े करते हैं, जिनके समर्थकों ने कहा था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, वे चैन से नहीं बैठेंगे। इस्लामपुर से शिवसेना के एक नेता ने बताया कि नाम बदलने की मांग 1986 से की जा रही है। यह कदम हिंदूवादी संगठन शिव प्रतिष्ठान द्वारा सांगली कलेक्टरेट को एक ज्ञापन भेजकर इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने की मांग के बाद उठाया गया।

Web Title: another change Islampur renamed as Ishwarpur Maharashtra Government announces  Hindutva group lobbying

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे