कोकराझार (असम), तीन जुलाई असम पुलिस ने कोकराझार जिले में हिरासत से भागने का प्रयास कर एक कथित पशु तस्कर पर गोली चलायी जिसमें वह घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक एस एस पनेसर ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब इस सप्ताह की शुरुआत में गिरफ्तार किए गए आरोपी को शुक्रवार रात कोकराझार थानाक्षेत्र के सुकंझोरा गांव ले जाया गया था ताकि वह अपने एक सहयोगी के आवास की पहचान करा सके।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने एक एसआई की पिस्तौल छीन ली और पास के जंगल में भाग गया। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों ने उस पर दो गोलियां चलायी और गोली उसके पैर में लगी। उन्होंने बताया कि उसे इलाज के लिए कोकराझार के आरएनबी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में बारपेटा के फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
पिछले एक महीने में कोकराझार जिले के विभिन्न हिस्सों से 12 से अधिक कथित पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।