नाराज विधायक शिलादित्य देव ने भाजपा से इस्तीफा नहीं दिया है : हेमंत विश्व सरमा

By भाषा | Updated: March 12, 2021 20:35 IST2021-03-12T20:35:44+5:302021-03-12T20:35:44+5:30

Angry MLA Shiladitya Dev has not resigned from BJP: Hemant Vishwa Sarma | नाराज विधायक शिलादित्य देव ने भाजपा से इस्तीफा नहीं दिया है : हेमंत विश्व सरमा

नाराज विधायक शिलादित्य देव ने भाजपा से इस्तीफा नहीं दिया है : हेमंत विश्व सरमा

गुवाहाटी, 12 मार्च भाजपा नेता हेमंत विश्व सरमा और दिलीप सैकिया ने शुक्रवार को कहा कि होजई के विधायक शिलादित्य देव भाजपा के ‘‘महत्वपूर्ण सदस्य’’ के तौर पर बने रहेंगे। असम विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज देव ने पिछले दिनों पार्टी छोड़ने की चेतावनी दी थी।

नाराज विधायक से उनके आवास पर मुलाकात के बाद पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के संयोजक सरमा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया ने कहा, ‘‘देव हमेशा से भाजपा में रहे हैं और महत्वपूर्ण सदस्य के तौर पर पार्टी में बने रहेंगे।’’

सरमा ने कहा कि देव होजई में पार्टी के उम्मीदवार रामकृष्ण घोष समेत विभिन्न भाजपा उम्मीदवारों के लिए सक्रियता से प्रचार करेंगे।

सैकिया ने कहा, ‘‘फिर से हमारी सरकार बनने के बाद नयी सरकार में देव को महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया जाएगा।’’

भाजपा द्वारा बुधवार को होजई के उम्मीदवार की घोषणा के बाद देव ने फेसबुक पर पोस्ट किया था, ‘‘आखिरकार मुझे भाजपा से बाहर कर दिया गया है।’’

विधायक ने उसी दिन संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की थी कि वह ‘पार्टी छोड़ रहे हैं और नया सफर शुरू करेंगे।’

उन्होंने आरोप लगाया था कि पिछले चार साल से पार्टी में उनके खिलाफ साजिश चल रही थी और ‘‘हिंदुत्व का समर्थक’’ होने के कारण उनकी ‘‘राजनीतिक हत्या’’ कर दी गयी।

पिछले साल जुलाई में देव ने पार्टी छोड़ने की घोषणा करते हुए आरोप लगाया था कि पार्टी में गुटबाजी हावी है लेकिन उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया था।

असम की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को चुनाव होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Angry MLA Shiladitya Dev has not resigned from BJP: Hemant Vishwa Sarma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे