कोरोना संक्रमण के कारण आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्रन अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Updated: November 17, 2021 19:49 IST2021-11-17T19:49:56+5:302021-11-17T19:49:56+5:30

Andhra Pradesh Governor Vishwabhushan Harichandran hospitalized due to corona infection | कोरोना संक्रमण के कारण आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्रन अस्पताल में भर्ती

कोरोना संक्रमण के कारण आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्रन अस्पताल में भर्ती

अमरावती, 17 नवंबर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्रन को कोविड-19 संक्रमण का पता चलने के बाद बुधवार को हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। राज्यपाल के प्रेस सचिव ने यह जानकारी दी।

शाम को जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि राज्यपाल के स्वास्थ्य की जांच एक बहु-विषयक टीम द्वारा की गयी है और कमरे की हवा में सामान्य ऑक्सीजन संतृप्ति के साथ उनकी हालत स्थिर है।

बुलेटिन में कहा गया है, “सीटी के निष्कर्षों और अन्य बीमारियों के पिछले इतिहास के आधार पर उन्हें मध्यम श्रेणी के कोविड-19 का पता चला है। बुलेटिन में कहा गया है कि विशेषज्ञों की एक टीम उन पर कड़ी निगरानी रख रही है।’’

प्रेस सचिव ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले सप्ताह नयी दिल्ली से लौटने के बाद हरिचंद्रन की तबीयत मामूली रूप से खराब थी। उन्होंने कहा, "राज्यपाल को खांसी और जुकाम की शिकायत होने पर एहतियात के तौर पर आरटी-पीसीआर जांच की गई।"

उन्होंने कहा, ‘‘राज्यपाल को 15 नवंबर को कोविड-19 का पता चला था।’’

उन्हें बुधवार सुबह विशेष विमान से हैदराबाद ले जाया गया और एआईजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh Governor Vishwabhushan Harichandran hospitalized due to corona infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे