लाइव न्यूज़ :

आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडलः जगन सरकार में पांच उप मुख्यमंत्री, तानेती वनिता को गृह मंत्री बनाया, विभागों का बंटवारा, यहां देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 11, 2022 20:18 IST

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने राजधानी अमरावती में राज्य सचिवालय के पास एक सार्वजनिक समारोह में मंत्रिमंडल के 25 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Open in App
ठळक मुद्दे विधान परिषद से किसी को भी शामिल नहीं किया गया।10 मंत्री पिछड़े वर्ग से नाता रखते हैं।नए मंत्रिमंडल का गठन पूरी तरह से जाति और समुदाय के आधार पर किया गया।

अमरावतीः आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किया, जिसमें 13 नए चेहरों को शामिल किया गया और 11 लोगों को फिर से मौका दिया गया है। वरिष्ठ विधायक धर्मना प्रसाद राव को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। वह मंत्रिमंडल में शामिल किए गए सबसे वरिष्ठ मंत्री हैं।

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के पुनर्गठित मंत्रिमंडल में 20 अन्य मंत्रियों के साथ पांच साथ पांच उप मुख्यमंत्री बने रहेंगे। नये मंत्रिमंडल में पांच उप मुख्यमंत्रियों में एक मुस्लिम, एक अनुसूचित जाति से, एक अनुसूचित जनजाति से, एक पिछड़े वर्ग से और एक उच्च कापू जाति से हैं।

जगन मोहन रेड्डी ने दूसरी बार गृह विभाग दलित महिला को ही दिया है। हालांकि, इस बार गृह मंत्री दूसरी उप-जाति से हैं। पहले महिला और बाल विकास विभाग को संभाल रहीं तानेती वनिता को गृह मंत्री बनाया गया है। जगन ने सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किया और 13 नये चेहरों के साथ ही पिछली टीम के 11 मंत्रियों पर विश्वास जताया।

राज्यपाल बिस्व भूषण हरिचंदन ने अमरावती में राज्य सचिवालय के पास एक सार्वजनिक समारोह में मंत्रिमंडल के 25 सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अमजत बाशा बेपारी और के. नारायण स्वामी (अनुसूचित जाति) को फिर से उप मुख्यमंत्री बनाया गया है और क्रमश: अल्पसंख्यक कल्याण तथा आबकारी विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

अनुसूचित जनजाति से पी राजन्ना डोरा को उपमुख्यमंत्री (आदिवासी कल्याण), पिछड़े वर्ग से बी मुत्याला नायडू को उपमुयख्यमंत्री(पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास) और कापू जाति से कोट्टू सत्यनारायण को भी उप मुख्यमंत्री (धर्मादा) बनाया गया है। बुग्गना राजेंद्रनाथ वित्त और विधायी मामलों का कामकाज देखते रहेंगे। वह वाणिज्यिक कर और कौशल विकास विभाग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।

रेड्डी और कापू समुदाय से चार-चार लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। मंत्रिमंडल में चार महिला सदस्य हैं, जिनमें से एक को दूसरी बार मौका दिया गया है। कम्मा, क्षत्रिय और वैश्य समुदाय, जिनके पिछले मंत्रिमंडल में एक-एक प्रतिनिधि थे, अब पूरी तरह से इससे बाहर हो गए हैं। ब्राह्मण समुदाय से फिर से किसी को मौका नहीं दिया गया।

राज्य के कुल 26 जिलों में से कम से कम सात को नए मंत्रिमंडल में कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिला। सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने इसे ‘‘सामाजिक मंत्रिमंडल’’ के रूप में वर्णित किया, जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अजा, अजजा और अल्पसंख्यक समुदायों के 70 प्रतिशत प्रतिनिधि हैं।

रेड्डी ने जब 30 मई, 2019 को मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था, तब ही घोषणा की थी कि वह ढाई साल बाद (दिसंबर 2021) अपने मंत्रिमंडल को पूरी तरह बदल देंगे और 90 प्रतिशत नए लोगों को मौका देंगे और 10 प्रतिशत (यानी तीन मंत्रियों) को दोबारा मौका देंगे। इस हिसाब से मुख्यमंत्री के अलावा केवल दो पुराने मंत्रियों को ही रखे जाना था, लेकिन रेड्डी ने पिछले मंत्रिमंडल से 11 लोगों को दोबारा मौका दिया है,इन्हें सात अप्रैल को इस्तीफा देने के लिए कहा गया था। अमजथ बाशा शेख बेपारी और के. नारायण स्वामी (पूर्व उपमुख्यमंत्री) को फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

बोत्सा सत्यनारायण, पीआरसी रेड्डी, पी. विश्वरूप, ए. सुरेश और बुग्गना राजेंद्रनाथ जैसे वरिष्ठ नेताओं ने मंत्रिमंडल में जगह बनाई। वहीं, एस. अप्पला राजू, वेणुगोपाल कृष्णा, जी. जयराम और टी. वनिता को दूसरा मौका मिला है। विधायक के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करने वाली फिल्म अभिनेत्री आरके रोजा ने भी आखिरकार मंत्रिमंडल में जगह बनाई।

वहीं, वरिष्ठ नेता अंबाती रामबाबू को भी इस बार मंत्रिमंडल में मौका मिला। मंत्रिमंडल में शामिल नए चेहरों में गुड़ीवाड़ा अमरनाथ, पी. राजन्ना डोरा, बी. मुत्याला नायडू, दादीसेट्टी रामलिंगेश्वर राव, केवी नागेश्वर राव, के. सत्यनारायण, जे. रमेश, वी. रजनी, एम. नागार्जुन, के. गोवर्धन रेड्डी और ऊषा श्रीचरण शामिल हैं।

टॅग्स :आंध्र प्रदेशवाईएसआर कांग्रेस पार्टीJagan Mohan Reddyहैदराबाद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतIndia Gate Protest: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का हैदराबाद से कनेक्शन, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा; RSU की बैठक में शामिल हुए थे कुछ सदस्य

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

भारतAndhra Pradesh: कुरनूल में 2 कारों की जोरदार टक्कर, दो बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...