नोएडा में एक कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 4, 2021 14:46 IST2021-03-04T14:46:32+5:302021-03-04T14:46:32+5:30

An infamous robber arrested in Noida | नोएडा में एक कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार

नोएडा में एक कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार

नोएडा (उप्र) चार मार्च लूटपाट तथा हत्या की कोशिश सहित 12 मामलों में वांछित एक कुख्यात बदमाश को थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया।

थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी वरुण पंवार ने बताया कि बुधवार रात गश्त पर निकली थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आलम को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि उसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा तथा कारतूस बरामद किए हैं। आलम के खिलाफ लूटपाट तथा हत्या की कोशिश सहित 12 मामले दर्ज हैं।

इस बीच, थाना सूरजपुर पुलिस ने थाने के एक ‘टॉप टेन’ (जिले के कुख्यात बदमाशों की सूची में शामिल) बदमाश को ढाई सौ ग्राम नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है।

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक सूचना के आधार पर कपिल को गिरफ्तार किया। यह थाना सूरजपुर का ‘टॉप टेन’ का अपराधी है। यह लूटपाट तथा हत्या की कोशिश सहित विभिन्न मामलों में कई बार जेल जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: An infamous robber arrested in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे